Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Auto Market में रोहतक वालों का तांडव, तेजधार हथियार से हमला, पांच घायल

Photo 1749005290017

Rohtak people created havoc in Hisar auto market, attacked with sharp weapons

रोहतक से काली‌ स्कॉर्पियो गाड़ियों सवार होकर आए युवकों ने Hisar auto market में मिस्रियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। रोहतक वालों के हिसार ऑटो मार्केट में तांडव से पूरी मार्केट में सनसनी ऑर्डर का माहौल देखा जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगों का कहना है कि स्कार्पियो सवार बदमाश सारा दिन आटो मार्केट में तांडव करते रहे लेकिन पुलिस मुक दर्शक बनकर सब नजारा देखते रही। ( Hisar News Today)

 

screenshot 2025 0604 0731103443486406456903991
रोहतक वाले युवकों के हमले में घायल।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर दो बजे दो स्कार्पियों में सवार होकर आए बदमाशों ने Hisar auto market में मिस्त्रियों और दुकान पर काम करने वाले कारिंदों व मार्केट में काम से आए लोगों पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने मार्केट में खड़ी कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ करने की बात कही जा रही है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने तीन से चार गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। मिस्त्रियों का कहना है कि पिछले महीने रोहतक से आए युवकों के साथ आटो मार्केट के मिस्त्रियों का झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते हमला किया गया है।

screenshot 2025 0604 0723545222094526392577301
रोहतक के स्कार्पियो सवार बदमाशों के हमले में घायल मिस्त्री।

शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिलगेट एरिया स्थित गर्वमेंट कालोनी के रहने वाले ईश्वर सिंह ने बताया कि उसकी Hisar auto market में गाड़ियों के कबाड़ खरीदने की दुकान है। दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर दुकान पर बैठे थे। शिव नगर का रहने वाला दोस्त मनोज मिलने के लिए आया था। तभी हमला कर दिया।

रोहतक जिले के गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर खूनी संघर्ष, पड़ोसी ने दो भाइयों को मारी गोली,

पत्नी और ससुराल वालों से तुम युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, अस्पताल में हंगामा

Hisar Road Accident: हिसार सड़क हादसों में दो की मौत, कई घायल,

बदलेगी हिसार की तस्वीर, सोनीपत और पंचकूला का भी होगा कायाकल्प, चंडीगढ़ में होगा मंथन,

Exit mobile version