Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार के युवक को अफ्रीका में बनाया बंधक, 26.97 लाख रुपये ठगने का आरोप, केस दर्ज

Hisar youth held hostage in Africa, accused of defrauding Rs 26.97 lakh, case registered

Hisar News : हिसार जिले के युवक को विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ लाखों रुपए की ठगी करने के अलावा अफ्रीका में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव बिठमडा निवासी जगजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हरविन्द्र, गुरविन्द्र व गुरपवित्र ने यूएसए भेजने के नाम पर 35 लाख रुपये मांगे। 14 सितंबर को 2023 को उसके भेज दिया और वह दुबई में जाने के बाद हरविन्द्र सिंधु ने वहां के फ्लैट के लोकेशन भेज दी। उसके बाद उसको माली अफ्रीका भेज दिया।

वहां उसे कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट क 3800 डालर व पासपोर्ट छीन लिया। उसे भूखा प्यासा रखा और 10 लाख रुपये की मांग की। उसके घरवालों से सम्पर्क किया और उसकी पत्नी से 10 लाख रुपये लिए। पैसे मिलने के बाद उसे छोड़ दिया।

Exit mobile version