Hisar Yuvti Suicide Message Poison
हिसार में एक युवती ने अपने जानकार के फोन पर Suicide Message कर अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। अचेत अवस्था में राहगीरों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं युवती ने जहर निगलने से पहले अपने परिचित के पास सुसाइड मैसेज कर ससुराल वालों पर आरोप लगाया गया है।
राजस्थान की रहने वाली कविता नामक युवती ने सोमवार दोपहर एक बजे बरवाला चुंगी सुंदर नगर पुल के नीचे जहर निगल लिया। जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई।
दो राहगीर दोपहर करीब 1.30 बजे आटो रिक्शा में एक अचेत युवती को नागिरक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लेकर आए। साथ ही उसके पास पालीथीन में रखी जहर की बोतल लाए। डाक्टर व स्टाफ ने युवती का उपचार किया और फिर नाजुक हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती ने ससुरालजनों के खिलाफ महिला थाना में एक शिकायत दी है और जहरीला पदार्थ निगलने से पहले अपने परिचित के फोन पर Suicide Message किया है।
फोन में Suicide Message लिखा
युवती ने जहर पीने से पहले परिचित के पास फोन से Suicide Message भेजा। उसने रोमन में लिखा है कि मैं कविता आज 29 सितंबर को सुसाइड कर रही हूं। मेरी मौत का कारण मेरी ससुराल वाले हैं। जिन्होंने कास्ट व दहेज के कारण मुझे मेरे पति से अलग कर दिया। मैंने हिसार महिला थाना में रिपोर्ट दी। ससुरालजनों ने उसके मामा और सरकारी नौकरी की अप्रोच लगाई है। मैं भी इंसान हूं, मुझे दुख होता है कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया। मुझे मेरा आदमी चाहिए।
शहर थाना पुलिस का कहना है कि युवती हौंश में नहीं है, उसके बयान लेने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।