Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi Gadi Chori : गाड़ी चोर गिरोह का पर्दाफाश, अलग-अलग जिलों में सक्रिय गिरोह के चार गिरफ्तार

IMG 20251105 WA0002

Hospital Hansi Gadi chori Case Update, 4 arrest

हांसी पुलिस ने गाड़ी चोर गिरोह के तीन सदस्यों द्वारा किए गए खुलासे के बाद बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए धतरवाल अस्पताल हांसी से गाड़ी चोरी करने के मामले में शामिल चार सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। ( Hansi Gadi chori News )

 

धतरवाल हॉस्पिटल हांसी के अंदर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी करने के मामले को हांसी पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटे में सुलझाने में सफलता हासिल कर ली थी। पुलिस कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों गाड़ी चोर हिसार जिले के गांव राजथल, चरखी दादरी और जींद जिले के गांव खरेंटी के रहने वाले थे। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया था और उसी के आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ( Hansi News Today)

 

 

अस्पताल से फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी मामले में गिरफ्तार किए गए चार चोरों की पहचान

स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने अस्पताल से फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गौतम पुत्र नरेन्द्र निवासी नसीबपुर जिला महेन्द्रगढ़, सुमीत पुत्र शौकीन व मोहित पुत्र अनिल निवासी खरेंटी जींद व राहुल पुत्र नरेन्द्र निवासी बलाना जिला पानीपत के रूप में हुई है।

स्पेशल स्टाफ हांसी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रेम ने बताया कि आरोपितों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 31 अक्टूबर 2025 की रात को 3:15 AM पर धतरवाल हॉस्पिटल से फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर ली थी। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी को पहले ही बरामद कर लिया गया था। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है

 

हांसी हॉस्पिटल से गाड़ी चोरी करने की पूरी डिटेल से खबर, पुलिस द्वारा पकड़े गए पहले गाड़ी चोर ब्रा के तीन सदस्य द्वारा किया गया खुलासा

Exit mobile version