Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Illegal Weapons : अवैध पिस्तौल खरीदने के मामले में कोथ गांव से युवक गिरफ्तार

FB IMG 1722653563279 1

Illegal weapons case Narnaund Hisar News

उत्तर प्रदेश से दोस्त के साथ अवैध हथियार ( Illegal Weapons ) खरीद कर लाने के मामले में सीआईए पुलिस नारनौंद द्वारा दूसरे आरोपित को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए पहले आरोपित के कब्जे से एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारनौंद पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। ( Narnaund News Today )

 

सीआईए पुलिस नारनौंद द्वारा पकड़े गए आरोपित ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया था कि वो अपने दोस्त के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश से एक देसी कट्टा ( Illegal Weapons ) और जिंदा कारतूस लेकर आया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ नारनौंद पुलिस थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

screenshot 2025 1105 0515211292491024111882584

अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस दोनों दोस्त किस मकसद से लेकर आए थे यह पूछताछ करने के बाद सीआईए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित के बाद उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव कोथ कलां निवासी जसबीर उर्फ जस्सा पुत्र सेवा के रूप में हुई है।

 

गौरतलब है कि नारनौंद सीआईए पुलिस टीम गश्त कर रही थी कि सूचना मिली थी कि गांव कोथ कलां नहर पर एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा हुआ है। सीआईए पुलिस ने मुख्य सिपाही कुलदीप के नेतृत्व में टीम गठित की और छापेमारी कर आरोपित को अवैध पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूसों सहित काबू कर लिया था।

अवैध पिस्तौल मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए पहले आरोपित की पूरी डिटेल जानने के लिए नीचे नीली लाइन पर क्लिक करें

कोथ कलां नहर से अवैध पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार,

Exit mobile version