Illegal pistol sahit yuvak girftar, chori ki bike
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव मदन हेड़ी के पास एक युवक को अवैध पिस्तौल वह जिंदा कारतूस ( Illegal pistol sahit ) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा हांसी पुलिस ने चोरी के बाइक को खरीदने के मामले में नारनौंद के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे पुलिस रिमांड पर लिया है।

थाना बास में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना बास पुलिस को गश्त पड़ताल दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पैदल पैदल मुंढाल रोड़ से मदन हेड़ी गांव की तरफ अवैध हथियार लेकर जाएगा अगर फौरी तौर पर रेड की जावे तो काबू आ सकता है।
थाना बास पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर गुप्त सूचना अनुसार बताए गए स्थान पर पहुंचकर व्यक्ति को हिरासत में लेकर व्यक्ति की तलाशी ली तो व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध हथियार पिस्टल ( Illegal pistol sahit ) व एक जिन्दा मैगजीन बरामद हुई। अवैध हथियार को पुलिस में लेकर व्यक्ति के खिलाफ थाना बास में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
बास पुलिस द्वारा Illegal pistol sahit पकड़े गए आरोपित की पहचान अंकित पुत्र राजबीर निवासी मुंढाल के रूप में हुई है। टआरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जावेगी।
चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाला गिरफ्तार

Hansi City News : थाना शहर हांसी में तैनात एएसआई अजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने गत दिनों पहले गौरव पुत्र महेंद्र निवासी सुभाष नगर हांसी से चोरी की मोटरसाइकिल खरीद ली थी। आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में मामला दर्ज किया गया था। थाना शहर हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय पुत्र रामस्वरूप निवासी सब्जी मंडी नारनौंद को गिरफ्तार किया गया है। मोटरसाइकिल को पहले ही बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।