Thieves in Hansi : हांसी में चोरों के निशाने पर घर और मंदिर, पुराने बस स्टैंड से स्कूटी चोरी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Houses and temples are the target of thieves in Hansi, And scooty stolen from old bus stand

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Haryana News Today : Hansi city में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं और घटनास्थल पर कोई सबूत तक नहीं छोड़ रहे। इन दिनों हांसी में चोरों के निशाने पर बंद घर और मंदिर तो हैं ही साथ ही सुनसान जगह पर खड़े दुपहिया वाहनों की चोरी कर रहे हैं। City Police Station Hansi ने पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार गया था शादी में, पीछे से ताला तोड़ घर में घूसे चोर
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में नेहरू कालेज हांसी की नजदीकी हनुमान कालोनी में रहने वाले बाबू लाल ने बताया कि दिनांक 17-10-2024 को मैं परिवार सहित हांसी से बाहर शादी में घर को ताला लगाकर गया हुआ था। दिनांक 19-10-2024 को सांय 4 बजे के लगभग मैं वापिस घर पहुंचा । ज्यों ही ताला खोलकर मै अन्दर गया तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और मैने जब सामान सम्भाला तो 10-10 तोले की दो जोड़ी चांदी की पाजेब, दो चांदी के मंगल सुत्र, दो सोने की तबीजी व एक सोने का ओम का लॉकेट, दो जोड़ी सोने की छोटी बालियां, एक जोड़ी चांदी के बच्चे के कडुले, 20- 22 लेडिज सूट तथा कुछ अन्य सामान के इलावा 90000/- रूपये नकदी गायब मिले।

ऐसा प्रतीत होता है कि कोई नामालुम चोर छत के माध्यम से मकान में घुस कर उपरोक्त सामान चोरी करके ले गया। हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन चोरों का कोई सुराग नही लगा। हांसी शहर थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अनाज मंडी के मंदिर से नगदी व दानपात्र चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने 18-19 अक्टूबर की रात को अनाज मंडी हांसी स्थित शिव मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए मंदिर में रखें छोटे-छोटे दानपात्रों से नगदी चुराई और जाते समय बड़े दानपात्र को चोरी करके ले गए। सुबह भक्त जब मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर में चोरी की वारदात का पता चला। उन्होंने इसकी सूचना अनाज मण्डी मन्दिर हांसी सत्यवान मितल को दी तो वो मौके पर पहुंचे।

हांसी अनाज मंडी मंदिर के प्रधान ने पुलिस चौकी अनाज मंडी हांसी में दी शिकायत में बताया कि 18.10.2024 की रात को अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा मन्दिर के 8 ( आठ) दान पात्रो को तोड़कर करीब 3 हजार चुरा कर ले गये है व एक बड़ा दान पात्र अपने साथ उठा ले गये है व A/C की बाहरी तार भी उखाड़ कर ले गये है।

पुराना बस स्टैंड हांसी से स्कूटी चोरी
थाना शहर हांसी पुलिस को दी शिकायत में सुभाष नगर निवासी राकेश कुमार कि उसके पास एक ईलैक्ट्रिक स्कुटी यकुजा जिसका रंग काला जिसका चेसीस नम्बर YAKU 878 मोटर नम्बर MLM 2960 व मोडल नम्बर 48V है। शाम को सांय 6.30 बजे पुराना बस स्टैण्ड हांसी स्थित जैन पट्रोल पम्प के पीछे वाली गली हांसी से उसकी स्कूटी चोरी हो गई है । जिसकी सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी सामने आई है।

हांसी शहर थाना पुलिस ने तीनों ही मामलों में कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने, मंदिर में रखें दानपात्रों से नगदी चुराने व दानपात्र को चोरी करने और पुराने बस स्टैंड से स्कूटी चोरी करने के अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link