HTET exam : पर्ची में उत्तर लिख फेंक रहा था युवक पकड़ा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Youth caught throwing away answers written in HTET exam me slip

एचटेट लेवल दोः परीक्षार्थी के खिलाफ सुपरिटेंडेंट ने की कार्रवाई, 14 केंद्रों पर 3898 ने दी परीक्षा, 241 गैर हाजिर




 


 

हरियाणा न्यूज फतेहाबाद : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( HTET exam) के दूसरे दिन लेवल दो की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को नकल करवाते पकड़ा गया। दरअसल यह अभ्यर्थी अपनी ही कक्षा में किसी दूसरे अभ्यर्थी को पेज पर लिखकर नकल करवाने का प्रयास किया। जिसे मौके पर काबू कर उसके खिलाफ यूएमसी बना दी गई है। इसके अलावा जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। दो दिन में 14 सेंटरों पर एचटेट आयोजित की गई। रविवार को 4139 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 3898 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।

परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए थे। बीघड़ रोड स्थित पायनियर स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में जिला जींद के फुलिया कलां का रहने वाले संदीप नामक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि अपने ही प्रश्न पत्र के खाली पेज पर कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। यह किसी दूसरे अभ्यर्थी की तरफ फेंकने वाला था। इसी दौरान स्कूल के सुपरिटेंडेंट निशांत ने पकड़ लिया। ऐसे जिसके बाद सेंटर सुपरिटेंडेंट ने परीक्षार्थी का प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका कब्जे में लेकर सील कर दिया और यूएमसी का केस बना दिया।

HSSC Group D Result Update : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप डी का सीईटी रिजल्ट घोषित करने को लेकर आई अपडेट

आंकड़ों पर डाले नजर    

लेवल 2 की परीक्षा में परीक्षार्थी     4139

कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा                  3898

कितने अनुपस्थित रहे                         241

कितने परीक्षार्थी रहे उपस्थित   94.17 प्रतिशत

लेवल 1 की परीक्षा में परीक्षार्थी    18 11

कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा              1668

कितने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित        143

कितने परीक्षार्थी रहे उपस्थित        92.10 प्रतिशत

चार चेकिंग के बाद दी एंट्री

एचटेट शांतिपूर्वक करवाने के लिए कड़ी सुरक्षा थी। परीक्षार्थियों को चार चेकिंग के दौरान गुजरना पड़ा। रविवार लेवल 1 व लेवल 2 की परीक्षा थी। ऐसे में कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी। पुलिस कर्मचारी सुवह 7 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे जो शाम छह बजे तक तैनात रहे। सुरक्षा कड़ी होने के कारण बाहर से कोई नकलची नहीं आ सका। लेकिन एक सेंटर पर नकल करवाते अवश्य परीक्षार्थी को पकड़ा है। इसके अलावा शांति पूर्वक तरीके से परीक्षा हुई। जिले के ही परीक्षार्थी होने के कारण अपने अपने वाहनों से आए थे। ऐसे में जब परीक्षा खत्म हुई तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं हुई। वहीं अनेक महिलाएं जब परीक्षा देने के लिए गई तो बाहर पतियों ने बच्चों की संभाल भी की।

पायनियर स्कूल में एक परीक्षार्थी अंदर ही नकल करवा रहा था। ऐसे में उसे सुपरिटेंडेंट ने उसे पकड़ लिया और केस बना दिया। इसके अलावा जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा हुई है। परीक्षार्थियों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई।

दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment



Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading