सिरसा में कमरे में जिंदा जले पति-पत्नी, शरीर पर मिले चोटों के निशान, जाने वजह

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Husband and wife burnt alive in room in Sirsa,injury marks found on their bodies , Sirsa News Hindi

बेटा बोला दो लोग घुसे थे घर में, मां की तो आंतें भी आ गई थी बाहर

Haryana News Today : हरियाणा के सिरसा जिले के गांव में कमरे में सोए पति-पत्नी की अज्ञात परिस्थितियों में जिंदा ( Husband and wife burnt alive in room in Sirsa ) जलने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दंपति का बेटा अलग कमरे में था और पूरे परिवार में अब वह अकेला ही बचा है। मृतक दंपति के बेटे का आरोप है कि रात के समय घर में दो लोग घुस गए और जब उन्होंने मदद के लिए गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रहे लोगों को बुलाया तो आरोपित उसके माता-पिता पर हमला कर आग लगाकर मौके से फरार हो गए।screenshot 2024 0925 142144280247574272227812हादसे की सूचना मिलते ही डबवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और घटना से संबंधित सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल इस घटना के बारे में कोई पुख्ता जानकारी पुलिस जांच में सामने नहीं आई है लेकिन मृतक के बेटे और ग्रामीण कुछ अलग ही बता रहे हैं।screenshot 2024 0925 1423072191001743066982002सिरसा जिले के डबवाली खंड के गांव गीदड़ खेड़ा निवासी 18 वर्षीय हरपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके घर में गुरु का पाठ चल रहा है और रात को उसके 40 वर्षीय पिता जसवंत सिंह और मां मलकीत कौर एक कमरे में सोए हुए थे और वह घर के दूसरे कमरे में सोया हुआ था। बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे उसे घर से आवाज सुनाई दी तो उसकी आंख खुली और उसने तुरंत ही गुरुद्वारे में माथा देखने जा रहे गांव के दो लोगों को अपने घर बुलाया और बताया कि उसके घर में कोई दो लोग घुसे हुए हैं। जब उन्होंने घर जाकर देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है और कमरे के अंदर से आग की लपटें हैं उठ रही हैं। आवाज सुनकर आसपास के अन्य लोग भी घटना स्तर पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा और पानी डालकर आग पर काबू पाया।लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक हरपाल के 40 वर्षीय पिता जसवंत सिंह और 37 वर्षीय मां मलकीत कौर के मौत हो चुकी थी। हरपाल ने बताया कि उसके माता-पिता के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे जैसे किसी तेजडर हथियार से उनके ऊपर हमला किया गया हो। साथी हर पाल ने बताया कि उसकी मां की आंतें तो बाहरी निकली हुई थी। आग पर काबू पाने के बाद दोनों पति-पत्नी के शवों को कमरे से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही डबवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मृतक दंपति के बेटे हरपाल व आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने मामले की सूचना अपने उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम की घटना स्थल पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में खौफ है कि आखिरकार घर में घुसने वाले वह दोनों कौन थे जिन्होंने उम्र तक दंपति पर हमला भी किया और उन्हें जिंदा भी जला दिया।इस संबंध में डबवाली की एसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है फिलहाल पुलिस ने मृतक के बेटे हरपाल के बयान पर कार्रवाई की है। जिस समय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची उसे समय घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था और आग में बुझ चुकी थी। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। अभी तक आग लगने के कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं।

 

Accident in Fatehabad: थाना प्रभारी की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

Accident in Fatehabad: थाना प्रभारी की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

Hisar News Today : छात्रा के अपहरण का प्रयास, स्कूल से घर आ रही थी छात्रा

Hisar News Today : छात्रा के अपहरण का प्रयास, स्कूल से घर आ रही थी छात्रा

गौशाला रैप पीड़िता व उसके पति को पुलिस ने जबरदस्ती उठाया, देर रात तक किया टॉर्चर


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading