Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

दोस्त को IDBI Bank या IDFC Bank Loan दिलाने के नाम पर ठगे करीब 50 लाख, आरोपी गिरफ्तार

IDBI Bank and IDFC Bank loan fraud hisar Abtak

IDBI Bank या IDFC Bank loan दिलाने का लालच देकर दोस्ती में गद्दारी करने वाले आरोपी ने पीड़ित से 49 लाख 46 हजार 649 रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने ठगी के इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके और उसके साथ इस ग्रह में शामिल अन्य लोगों के नाम भी पता किया जा सके।

 

 


मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को थाना बरवाला में ठगी के मामले में अभियोग अंकित किया गया। जिसमें शिकायतकर्ता अंकित ने बताया कि उसकी पहचान आरोपी जीतेन्द्र कुमार सिंगराना, जिला हिसार से लगभग पाँच वर्ष पूर्व गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्य करते हुए हुई थी। बाद में आरोपी ने शिकायतकर्ता को IDBI Bank व IDFC Bank से लोन दिलवाने का लालच देकर उसके व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त किए।

IDBI Bank Loan दिलवाने के नाम पर भरोसा जीतकर आरोपी ने बार-बार नए केस, शिकायतें, धमकियों और झूठे भय दिखाकर शिकायतकर्ता से भारी रकम ऐंठता रहा। पीड़ित ने मानसिक दबाव में आकर अपनी जमीन के पैसे, क्लेम राशि तथा अन्य बचत भी आरोपी को दे दी।


जांच अधिकारी ने बताया कि बैंक लेनदेन की जांच में पाया गया कि आरोपी जितेन्द्र कुमार द्वारा धोखाधड़ी करते हुए शिकायतकर्ता से कुल ₹49,46,649/- हड़पे गए। आरोपी ने लोन फाइलों और कमीशन के नाम पर कई बार अलग-अलग रकम ली और बाद में लोन रुकने का बहाना बनाकर लगातार पैसों की मांग करता रहा।

 


पुलिस ने मामले में तकनीकी व दस्तावेजी जांच के आधार पर आरोपी जीतेन्द्र कुमार निवासी सिंगराना को गिरफ्तार किया है। आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Exit mobile version