Jhajjar Mathanel Truck Bike Accident
Jhajjar News : झज्जर जिले के गांव मातहनेल में हुए Truck Bike Accident में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मातनहेल -रूढ़ियावास मार्ग पर हुई यह हादसा रात करीब दस बजे की है। मृतक की पहचान मातनहेल गांव निवासी शिवचरण उर्फ धर्मेंद्र पुत्र रामफल के तौर पर हुई है जबकि घायल की पहचान मातनहेल गांव निवासी प्रदीप पुत्र पालेराम के रूप में की गई है।
राहगीरों ने जब देखा तो घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को मातनहेल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शिवचरण उर्फ धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रैफर किया गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची Jhajjar Police ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक भिजवाया तथा घायल प्रदीप से मामले की जानकारी ली। बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
Jhajjar police के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शिवचरण उर्फ धर्मेंद्र ड्राइवरी का कार्य करता था जबकि प्रदीप दिहाड़ी मजूदरी करता है। वे दोनों किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर नौगांवा गए थे।
जब वे वापिस मातनहेल लौट रहे थे तो एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस Truck Bike Accident में शिवचरण उर्फ धर्मेंद्र की मौत हो गई। इस संबंध में प्रदीप के बयानों के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















