Jija sali ka pyar : रूदड़ौल महिला ने कुएं में लगाई छलांग, पति छोटी साली संग फरार
Jija sali ka pyar, patni ko takrar : भिवानी जिले के सलेमपुर गांव के युवक को चरखी दादरी के गांव के रहने वाली अपनी छोटी साली से प्यार हो गया। दोनों के बीच की दूरी खत्म हुई और दोनों अपने अंदर की आग को बुझाने के लिए घर से फरार हो गए। जब इस बात का पता युवक की पत्नी को लगा तो वह अपने मायके चली गई और वहां पर उसने कुएं में चलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
Jija Sali ka Pyar : पत्नी ने मायके में जाकर कुएं में लगाई छलांग
चरखी दादरी जिले के झोझू कलां क्षेत्र के गांव रूदड़ौल में अपने मायके आई एक महिला ने मंगलवार को घर के समीप स्थित कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि मृतका का पति मृतका की छोटी बहन को भगा ले गया था, जिसके बाद से वह परेशान रहने लगी थी। मृतका के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति, बहन सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Jija Sali ka Pyar : पति ले गया छोटी बहन को भगाकर, परेशान पत्नी ने किया सुसाइड
जानकारी के अनुसार रूदड़ौल में 10 दिन पहले अपने मायके आई करीब 28 वर्षीय एक महिला ने मंगलवार को घर के समीप स्थित कुएं में छलांग लगा दी। शोर सुनकर जब परिजन कुएं के समीप पहुंचे तो महिला कुएं में गिरी हुई थी। जिस पर परिजनों ने रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए झोझू कलां स्थित सीएचसी में लेकर गए। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची। ( Jija sali Ka rishta )
मृतका की शादी सन् 2017 में भिवानी जिले के गांव सलेमपुर के युवक से हुई थी
मृतका के पिता ताजवीर ने बताया कि उसकी बेटी लक्ष्मी की शादी 2017 में भिवानी के सलेमपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। गत 16 जून को उसका दामाद उसकी छोटी बेटी को भगा ले गया था। जिसके कारण लक्ष्मी परेशान चल रही थी। वह करीब 10 दिन पहले ही तीनों बच्चों के साथ अपने मायके आई थी और यहीं पर रह रही थी। ( Jija sali ka pyar, patni ko takrar )
ताजवीर के अनुसार उन्होंने कुछ दिन पहले बहल पुलिस थाना में भी बेटी को परेशान और मारपीट करने से संबंधित शिकायत दी थी। इस शिकायत पर सुनवाई के लिए बहल पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को मंगलवार को बुलाया गया था। ( Abtak Charkhi Dadri News )
पति, बहन, सास और ससुर के खिलाफ केसः जांच अधिकारी
झोझू कलां पुलिस थाने में तैनात जांच अधिकारी एएसआइ सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर वे अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ताजवीर की शिकायत के आधार पर मृतका के पति, बहन, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Charkhi Dadri Rudaul village woman jumped into the well
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.