Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Jind Bhiwani Road Accident in Bass Toll : जींद भिवानी मार्ग पर बास टोल के पास बाईक सवार युवक की सडक़ हादसे में मौत

 

हरियाणा न्यूज टूडे /सुनील कोहाड़ 

नारनौंद : जींद भिवानी मार्ग पर स्थित बास टोल के  ( Jind Bhiwani Road Accident in Bass Toll  ) पास शनिवार की रात को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। बास पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और रविवार को जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मृतक सोमबीर (फाइल फोटो) 

              पुलिस को दिए बयान में भाटोल जाटान निवासी बिजेन्द्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई 30 वर्षीय सोमबीर जींद जिले के गांव ईगराह में एक लैब चलाता था और वो हर रोज सुबह बाईक पर सवार होकर घर से ईगराह जाता था और रात को वापस अपने घर आ जाता था। शनिवार रात को उन्हें सूचना मिली कि उसके चचेरे भाई सोमबीर का बास टोल नाके के पास एक्सीडेंट हो गया है और वह जीन्द के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलते ही वो अपने परिवार के साथ अस्पताल में पहुंचे। तो पता चला कि डॉक्टरों ने सोमबीर को मृत घोषित कर दिया। 

इस हादसे के बारे में उन्होंने टोल व आसपास के लोगों से पता किया तो पता चला कि किसी अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बास टोल के नजदीक सोमबीर की बाइक को उस समय सीधी टक्कर मार दी जब वो ईगराह गांव से रात को अपने गांव आ रहा था। हादसे को अंजाम देकर चालक अपने ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही बास पुलिस जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक सोमबीर के परिजनों के ब्यान पर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जींद के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। बास पुलिस मामले की गहनता से जांच कर दी है।

ये खबरें भी पढ़ें:- 
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
weather tomorrow alert in Haryana 
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें , 
हरियाणा के युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या ! Haryana youth shot dead in Canada ,
Hisar News Today : हिसार के बड़े निजी अस्पताल के गेट पर बवाल; वेतन न मिलने पर किया हंगामा
सोनीपत के गन्नौर में पहलवान की हत्या,
रोहतक, महम और सांपला में स्कूलों की 40 स्कूल बस इंपाउंड, 42 के चालान, स्कूल संचालकों की अब बढे़गी मुश्किलें ,
हिसार जिले के गांव में जमीनी विवाद, 3 सगे भाइयों सहित चार लोग घायल,
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व उनके बेटे बृजेंद्र सिंह के लिए उचाना बना रोड़ा ,
Exit mobile version