Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

जींद बाइक चोरी के अलग-अलग मामलों में दो गिरफ्तार: Jind Bike Chori Case; जींद के ताजा समाचार

Screenshot 2025 1218 193549

Jind Bike Chori Case latest News Haryana Today

जींद पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से बाइक चोरी ( Jind Bike Chori Case ) के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है। अभी तक पुलिस की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद हुई है या नहीं।

 

 

 

त्रिकोणा पार्क जींद से बाइक चोरी

Latest News Jind : थाना शहर जींद के प्रभारी निरीक्षक पूर्णदास ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 02.12.2025 को चौकी पटियाला चौक जींद में शिकायतकर्ता शिवकुमार वासी मोहनगढ ने शिकायत में बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल को जींद के पटियाला चौक स्थित त्रिकोणा पार्क के पास खङी कि थी जो कुछ समय बाद मोटरसाईकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठा लिया। काफी तलाश करने पर मोटरसाईकिल नही मिली। 

 

बाइक चोरी मामले में मनीष कंडेला गिरफ्तार

पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना शहर जींद में धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। तकनीकी साक्ष्यों व जांच के आधार पर आरोपी अजय उर्फ डौला वासी कंडेला को नियमानुसार गिरफतार किया गया आरोपी से गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी मनीष वासी कंडेला का नाम सामने आया। आरोपी मनीष वासी कंडेला को नियमानुसार गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। ( Latest News Haryana Today )

 

उचाना मंडी से बाइक चोरी

Latest News uchana Narwana :  उचाना थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11.12.2025 को शिकायतकर्ता अजमेर वासी खटकड़ ने पुलिस चौकी उचाना मण्डी में शिकायत में बताया कि उसने अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल को उचाना मण्डी स्थित हनुमान मशीनरी स्टोर के बाहर खङा किया था लेकिन थोङी देर बाद उसकी मोटरसाइकिल मौके से गायब मिली। आसपास तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं लग पाया। 

 

बाइक चोर अजय खापड़ गिरफ्तार

  अजमेर की शिकायत के आधार पर थाना उचाना में मुकदमा न. 377 दिनांक 11.12.2025 धारा 303 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया तकनीकी जांच के आधार पर चौकी मण्डी उचाना के इचांर्ज स.उप.नि. अनिल कुमार के नेतृत्व में दिनांक 17.12.2025 को आरोपी अजय वासी खापड़ को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

 

 

Exit mobile version