Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Karnal Breaking News : करनाल में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य काबू; अलग-अलग जगहों से चोरी की गई 8 बाइक बरामद

Karnal Breaking News : करनाल में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य काबू; अलग-अलग जगहों से चोरी की गई 8 बाइक बरामद

Karnal Breaking : Bike Chor Gang 2 members arrest

Karnal Breaking News : करनाल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके बाइक चोरी की कई घटनाओं से पर्दा उठाने का काम किया है। पुलिस ने बाइक चोरों के कब्जे से चोरी की गई 8 बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों कर यूपी के रहने वाले हैं और वह हरियाणा में बाइक चोरी की अलग-अलग जगह पर अंजाम देते थे।

 

बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ्तार : आठ चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद

करनाल पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम ने निरीक्षक इंद्र सिंह के नेतृत्व और सहायक उप निरीक्षक सुरेश की अध्यक्षता में कार्रवाई करते हुए ग्रीन बेल्ट सेक्टर-4 तथा बुड्ढा खेड़ा मोड़ से दो आरोपियों राजेंद्र उर्फ बिहारी पुत्र यशपाल व गुरुचरण देसवाल पुत्र महिपाल सिंह, निवासी गांव कलरहेड़ी,थाना गंगोह, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)को काबू किया गया है। ( Karnal Bike Chori Case Update )

 

पुलिस पूछताछ में आरोपितों के कब्जे से आठ चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजेंद्र उर्फ बिहारी करनाल और उसके आसपास के एरिया में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और उन्हें सस्ते दामों पर गुरु चरण देशवाल को बेच देता था।

 


अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से की गई गहन पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने करनाल जिले में विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। इनमें शामिल हैं—थाना कुंजपुरा से 3 मोटरसाइकिल,सिविल लाइन से 1,घरौंडा से 1,थाना शहर से 3 मोटरसाइकिल। इन मामलों में संबंधित थानों में पहले ही मुकदमे दर्ज किए जा चुके थे।

 

पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी राजेंद्र ने चोरी की गई मोटरसाइकिलों में से दो मोटरसाइकिल अपने साथी गुरुचरण देसवाल को सस्ते दामों पर बेच दी थीं, जिन्हें टीम ने गुरुचरण से बरामद कर लिया। मामले में जांच इकाई द्वारा दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version