Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind CIA Police : ‌जुलाना से अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

Screenshot 2025 1016 083748

Jind CIA Police illegal pistol sahit youth arrest

 

Jind CIA Police ने लाखन माजरा रोड़ जुलाना से एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस ने जुलाना थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ‌

 

Jind CIA Police के ईचांर्ज पी.एस. आई. मनीष कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम मुख्य सिपाही अनुप कुमार के नेतृत्व में गश्त एवं अपराध जांच दौरान पुराना बस अड्डा जुलाना पर मौजूद थे।

इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मनीष उर्फ मौसा वासी जुलाना अवैध पिस्तौल लेकर लाखन माजरा रोड पर जुलाना के पास घूम रहा है और कहीं जाने की फिराक में है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए Jind CIA Police टीम ने तुरंत बताए गए स्थान पर रेड की कार्रवाई की। मौके पर पहुंचने पर मुखबर द्वारा बताए गए हुलिए का एक युवक दिखाई दिया। जिसे शक के आधार पर काबू किया गया।

 

पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनीष उर्फ मौसा वासी जुलाना बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई। बरामद हथियार की मैगजीन से 2 जिंदा राऊंड भी प्राप्त हुए। जब उससे हथियार का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के विरुद्ध थाना जुलाना में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version