Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar CIA Police ने 2 अवैध पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूसों सहित दो युवक पकड़े

IMG 20251011 WA0012 scaled

Hisar CIA Police Illegal weapons pistols recovered

अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत Hisar CIA Police टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूर्य नगर ओवरब्रिज के पास से दो युवकों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Hisar CIA Police प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान रायपुर रोड पुलिस नाका पर मौजूद थी, तभी सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक अवैध हथियार सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सूर्य नगर ओवरब्रिज के पास मौजूद हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम बिना देरी के मौके पर पहुंची, जहां दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर एक युवक पत्थरों में लड़खड़ा कर गिर गया। दोनों को मौके पर काबू कर लिया गया।

पूछताछ में उनकी पहचान आर्यन निवासी मीरपुर तथा विक्रम निवासी नंगथला के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आर्यन के कब्जे से .30 बोर की एक पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस, तथा विक्रम के कब्जे से .32 बोर की पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

बरामद दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 7 कारतूस को पुलिस ने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना एचटीएम, हिसार में Arms Act की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद Hisar CIA Police उनसे पूछताछ कर रही है।

 

Exit mobile version