Panipat CIA police Raja arrest with illegal pistol
Panipat CIA Police टू टीम ने चौटाला रोड स्थित उझा मोड़ के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने असला सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चांदनी बाग थाना में मामला दर्ज करके आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Panipat CIA Police टू प्रभारी इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया कि बुधवार को सीआईए टू पुलिस की टीम गश्त के दौरान चौटाला रोड पर थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि चौटाला रोड उझा मोड़ के पास एक युवक खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सुहैल उर्फ राजा पुत्र हनीफ निवासी इमाम साहब मोहल्ला जाटल रोड के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई लोवर की जेब से एक 32 बोर का देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका।
इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने तहसील कैंप में मीट की दुकान की हुई है। उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने शौक पूरा करने व मोहल्ले में रौब दिखाने के लिए अपनी दुकान पर काम करने वाले यू.पी. मुजफ्फरनगर निवासी कारीगर अमन उर्फ रघु से एक महीना पहले उक्त देसी पिस्तौल व रौंद 13,000 रुपए में खरीदा था।
Panipat CIA Police ने आरोपी सुहैल की निशानदेही पर असला सप्लायर आरोपी अमन उर्फ रघु को जाटल रोड पर संजय चौक के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी अमन उर्फ रघु ने बताया उसने उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौद करीब 6 महीने पहले यू.पी. के मुजफ्फरनगर में एक अज्ञात जूस की रेहड़ी वाले से 9,000 रुपए में खरीदकर लाया था और कुछ दिन पहले दुकान मालिक सुहैल को 13,000 रुपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए।
आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग Panipat में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।