Jind Dhigana village Married woman missing
Jind News : जींद जिले के गांव के ढिगाना से एक विवाहित अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी दवाई लेने के बहाने घर से निकलकर फरार हो गई। आरोप है कि वह घर में रखे अलमारी से एक लाख रुपए की नगदी व जेवरात भी साथ ले गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ढिगाना गांव के व्यक्ति ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे उसकी पत्नी घर से दवाई लाने की बात कह कर जींद शहर ( Jind City ) गई थी। लेकिन देर शाम तक वह वापस घर नहीं आई। जब उन्होंने फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और डॉक्टर ने उसे ग्लूकोस लगा दी जिसकी वजह से देर हो गई। कुछ इस समय बाद घर आ रही है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं पहुंची।
पीड़ित ने बताया कि जब दोबारा से उसने अपनी पत्नी के फोन पर फोन मिलाया तो उसका फोन बंद मिला। उन्होंने Jind शहर में कई डॉक्टरों के यहां अपनी पत्नी की तलाश की परंतु वह नहीं मिली। कई दिनों तक उसकी काफी तलाश की लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई शराब नहीं मिला। उन्होंने अपनी पत्नी के व्हाट्सएप नंबर का स्टेटस चेक किया तो वह है दिल्ली एयरपोर्ट की लोकेशन दिखा रहा था।
पीड़ित ने बताया कि जब उसने घर में रखे अलमारी खोल कर देखी तो उसके अंदर रखें एक लाख रुपए का कैश, 8 तोले सोने के जेवरात गायब मिले। उसने शक जाहिर किया कि हो सकता है कि उसकी पत्नी ही बिना बताए यह रुपए निकाल कर अपने साथ ले गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत जुलाना थाना की गतौली पुलिस चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके महिला की तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















