Jind Liquor factory under guise of pig farm
Jind Liquor factory : जींद जिले के अलेवा क्षेत्र में सुअर फार्म की आड़ में अवैध तरीके से शराब निकालने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। पुलिस ने गांव दुहाना के खेतों से अवैध शराब निकालने के भारी मात्रा में लाहन सहित एक व्यक्ति को काबू किया है।
जानकारी देते हुए प्रबंधक अफसर थाना अलेवा निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि उनके थाना की एक टीम थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान गांव अलेवा से दुहाना रोड़ के पास मौजूद थी। इसी दौरान मुखबर ख़ास ने सूचना दी कि शीशपाल वासी दुडाना अपने सुअर फार्म पर अवैध शराब निकालने की तैयारी में कसीद लाहन तैयार कर रखा है। अगर फौरी रेड की जाए तो भारी मात्रा में लाहण सहित रंगे हाथ काबू किया जा सकता है। ( Jind News Today )
सूचना की गंभीरता को देखते हुए रेडिंग पार्टी तुरन्त मुखबर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची जहां एक व्यक्ति फार्म के कोने में पराली के पास संदिग्ध अवस्था में प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम में हाथ मारता दिखाई दिया । पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे काबू किया, जिसने पूंछताछ में अपना नाम शीशपाल वासी दुडाना बताया । नियमानुसार ड्रम की जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में कच्ची कसीद लाहन बरामद हुई।
दुहाना गांव अवैध शराब फैक्ट्री से बरामदगी: 150 लीटर काबिले-कसीद लाहन
पुलिस द्वारा पकड़े गए लाहन को मौके पर खाली ड्रम में माप कर नियामनुसार कब्जा पुलिस में लिया गया है। साथ ही आरोपी शीशपाल वासी दुडाना के खिलाफ़ मुकदमा न. 179 दिनाकं 03-12-25 धारा 61-4-2020 हरियाणा संशोधित आबकारी अधिनियम 2020 थाना अलेवा में मुकदमा रजिस्टर करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक जींद का संदेश –
जींद पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील है कि अवैध शराब, नशा या किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।