Gagan Kheri Chori and mamanpura chori Hansi Abtak
Hansi Abtak News : हांसी क्षेत्र के गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदातों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग गांव में चोरी के मामलों में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उनके इस ग्रुप में शामिल अन्य चोरों के बारे में भी जानकारी जुटा जा सके। एक चोर ने मकान में घुसकर इनवर्टर बैटरी सहित अन्य सामान चोरी किया था तो दूसरे ने खेतों में किसानों के बिजली के तार कट कर लिए थे।

हांसी के नजदीकी गांव गगन खेड़ी के खेतों से बिजली केबल से कॉपर की तार चोरी करने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। पुलिस ने किसान के खेत से बिजली की कॉपर तार चोरी करने के मामले में चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान जींद जिले के गांव रामराय निवासी संदीप के रूप में हुई है।
गांव गगन खेड़ी में खेतों से बिजली उपकरण चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है और ग्रामीणों ने कुछ चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। पुलिस ने आरोपित कर को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
जांच अधिकारी मुख्य सिपाही बलजीत ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने मामनपुरा निवासी सागर के मकान में 2 दिसंबर की रात को अज्ञात चोर घुसकर इनवर्टर बैटरी और मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गया था। इस मामले की जांच करते हुए मुख्य सिपाही विजय कुमार ने घटनास्थल से मिले सबूत और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक चोर को काबू किया है।

मुख्य सिपाही विजय कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चोर ने गांव मामनपुरा निवासी सागर के घर में चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर ने अपनी पहचान प्रेम नगर निवासी रिंकू पुत्र पलाराम के रूप में बताई है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि चोरी किया गया सामान बरामद किया जा सके।