Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

नरवाना में करंट लगने से बरवाला क्षेत्र के युवक की मौत, मामला दर्ज | Jind News

FB IMG 1682825487110 5

 

Jind जिले के अंबरसर गांव में करंट लगने से युवक की मौत मामले में बिजली मिस्त्री, खेत मालिक और बिजली निगम कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

Jind News : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव उझाना में खेत में बिजली ठीक करने गए मिस्त्री के पास काम करने वाले युवक को करंट लग गया। करंट लगने के कारण युवक बुरी तरह से झुलस गया और उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ‌ मृतक हिसार जिले का रहने वाला था और उसके पिता ने पुलिस में शिकायत देखकर आरोप लगाया कि उसके बेटे की मौत बिजली मिस्त्री खेत मालिक और बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Jind Narwana Ambarsar young man died due to electric shock

जींद जिले के गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के बरवाला के रहने वाले गुगन नहीं बताया कि उसका 21 वर्षीय बेटा सचिन बिजली मिस्त्री के पास काम सीखने के लिए जींद जिले के उझाना गांव गया हुआ था। वहां पर वह जय भगवान नाम के मिस्त्री के पास बिजली के उपकरण ठीक करने का काम सीख रहा था। रविवार को दुकान के मालिक मिस्त्री जय भगवान ने उसके बेटे सचिन को गांव अंबरसर निवासी वीरेंद्र के पास उसके खेत में भेज दिया। वीरेंद्र के खेत में बिजली लाइन में फाल्ट था। ( Narwana News in Hindi )

 

बिजली निगम से परमिट नहीं लिया

गुगन ने आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली लाइन पर बिजली फॉल्ट ठीक करने का काम बिजली निगम के कर्मचारियों का होता है। लेकिन बिजली मिस्त्री जय भगवान की बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ मिले भगत और किसान वीरेंद्र के लापरवाही से उसके बेटे सचिन से बिजली लाइन से फॉल्ट ठीक करवाने लगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली लाइन पर काम करने के लिए बिजली निगम से परमिट लेना होता है ताकि काम करते समय उसे लाइन में बिजली सप्लाई चालू ना की जाए। परंतु जय भगवान मिस्त्री और किसान वीरेंद्र ने बिना कोई परमिट लिए बिजली निगम के कर्मचारियों से मिली भगत कर उसके बेटे से लाइन का पाठ ठीक करवाने लगे।‌ ( latest Narwana Hindi News )

 

बिजली लाइन में फॉल्ट ठीक करते समय लगा करंट

गुगन ने बताया कि जब उसका बेटा बिजली लाइन में आए फॉल्ट को ठीक कर रहा था तो अचानक से बिजली आ गई, जिससे उसके बेटे सचिन को करंट लगा। करंट लगने की वजह से सचिन बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर रूप से जख्मी सचिन को उपचार के लिए नरवाना के अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ( Narwana young man died due to electric shock News )

सचिन की मौत की सूचना मिलते ही जींद जिले के गढ़ी थाना पुलिस नरवाना के अस्पताल में पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के पिता गुगन की शिकायत पर गांव उझाना निवासी मिस्त्री जय भगवान, गांव अंबरसर निवासी किसान वीरेंद्र सहित बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक केशव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के वाले कर दिया। ‌( Abtak Haryana News )

Exit mobile version