Jind sarkari school teacher Makan mein Jinda jala
Jind News : जींद में शनिवार की सुबह एक दिल दिल देने वाला हादसा हो गया। जींद में एक मकान में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई जिसके कारण मकान में सो रहा सरकारी स्कूल टीचर ( sarkari school teacher ) जिंदा जल गया जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सरकारी स्कूल टीचर का शौक काफी जल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जींद जिले के अमरेली गांव में जब लोग शनिवार की सुबह उठे तो उन्हें sarkari school teacher राजकुमार के मकान से धुआं निकलता हुआ देखा। जब पास जाकर देखा तो मकान में आग लगी हुई थी तो उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मकान के अंदर के समान के साथ-साथ वहां पर एक आदमी का कंकाल भी बरामद हुआ।
लोगों का कहना है कि sarkari school teacher राजकुमार घर में अकेला सो रहा था और अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई जिसके कारण राजकुमार की मौत हो गई। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई की मकान के अंदर से जो क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है वो सरकारी स्कूल टीचर 50 वर्षीय राजकुमार का ही है या किसी और का।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया वहीं हादसे की सूचना सरकारी स्कूल टीचर राजकुमार की पत्नी को दी, जो की भिवानी के अस्पताल में नर्स है। मकान में आग कैसे लगी इसके कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। हालांकि लोगों का मानना है कि इस मकान में सरकारी स्कूल टीचर ( sarkari school teacher ) राजकुमार अकेला ही रहता था।

जानकारी के मुताबिक जींद जिले के जुड़ना क्षेत्र के गांव जैजवंती निवासी 50 वर्षीय राजकुमार सरकारी स्कूल में टीचर था। इन दिनों उसकी ड्यूटी जींद जिले के गांव खेड़ा खेमावती के आठवीं से 12वीं तक के स्कूल में लगी हुई थी। राजकुमार की पत्नी भिवानी में नर्स है और उसका बेटा और पुत्र वधू रोहतक में रहते हैं जबकि राजकुमार पिछले 8 सालों से जींद के नजदीकी गांव अमरहेड़ी में मकान लेकर रहता था। आसपास के लोगों का कहना है कि सरकारी स्कूल टीचर राजकुमार की पत्नी सप्ताह में कभी कभार राजकुमार के इस मकान में आती थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 5 बजे सोकर उठे तो बाहर घूमने के लिए घर से निकले थे की देखा कि sarkari school teacher राजकुमार के मकान में आग लगी हुई है। उन्होंने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कोड़ी और खुद भी घरों से पानी लेकर आज पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सरकारी स्कूल टीचर कमरे के अंदर ही जलकर मर चुका था।