Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Tehsil corruption case : भ्रष्टाचार मामले में फरार तहसीलदार पर 20 हजार का इनाम

Photo 1751434785162

गुहला Teshil corruption case में फरार तहसीलदार मंजीत पर 20 हजार का ईनाम घोषित

Kaithal News : अंबाला विजिलेंस ब्यूरो ने गुहला (Tehsil corruption case ) भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे गुहला के तत्कालीन तहसीलदार मंजीत की गिरफ्तारी को लेकर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसीबी ने ब्लाक गुहला तहसील में इस साल फरवरी में रजिस्ट्रार क्लर्क प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था।

 

Teshil corruption case में तहसीलदार मंजीत मलिक का नाम सामने आया तो हो गया फरार

एसीबी ने तहसीलदार मंजीत के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित तहसीलदार मौके से फरार हो गया था। आरोपित क्लर्क प्रदीप से 10 हजार रुपये की राशि भी एसीबी की टीम ने बरामद की थी। एसीबी ने रजिस्ट्रार क्लर्क प्रदीप कुमार का चालान आज अदालत में पेश कर दिया। ( Latest Kaithal News Today in Hindi )

 

गुहला तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला

शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसने चीका की अमर सिटी कालोनी में 151 गज का एक प्लाट खरीदा था। वह अपनी भाभी के नाम पर इस प्लाट की रजिस्ट्री करवाना चाहता था। इस सिलसिले में उसे गुहला के तहसीलदार मंजीत मलिक ने रजिस्ट्रार क्लर्क प्रदीप कुमार से मिलने के लिए कहा था। ( Guhla News Today )

 

आरोपित तहसीलदार मंजीत मलिक ने हिस्ट्री क्लर्क से मिलने भेजा

आरोप है कि जब शिकायतकर्ता ने प्रदीप कुमार से संपर्क किया, तो उसने भाभी के नाम पर रजिस्ट्री करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी अंबाला ने कार्रवाई करते हुए क्लर्क प्रदीप कुमार को रिश्वत के 10 हजार रुपये लेने के बाद मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। ( Kaithal Breaking News Today )

 

इस मामले में गुहला के तहसीलदार मंजीत मलिक भी आरोपित हैं, जो फरार चल रहे हैं। आरोपित तहसीलदार की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। एसीबी के डीएसपी मुकेश ने बताया कि मामले में मंगलवार को चालान पेश कर दिया है। ( Abtak Kaithal News)

 

Kaithal Guhla Tehsil corruption case: Rs 20,000 reward declared on absconding Tehsildar Manjeet

Exit mobile version