Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

काला बडाला हत्याकांड में फरार बदमाश 2 साल बाद गिरफ्तार : Hansi Kala Badala murder case

Screenshot 2025 0701 211410

 

Hansi Kala Badala murder case में अवैध हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

Hansi News: हिसार जिले के हांसी बास रोड़ पर कार सवार बदमाशों ने प्रदीप उर्फ काला बडाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Hansi Kala Badala murder case ) कर दी थी। काला बडाला हत्याकांड के फरार आरोपित आखिरकार 2 साल बाद उत्तर प्रदेश से श्याम सैनी को हांसी सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

Hansi Kala Badala murder case के आरोपितों को अवैध हथियार सप्लाई करने का मामला

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी ने वर्ष 2023 में हुई प्रदीप उर्फ काला बडाला की हत्या करने वाले मुख्य आरोपितों को चार अवैध हथियार सप्लाई किए थे। आरोपी दो साल से ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था। सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में 16 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। ( Hansi latest News in Hindi )

 

Hansi Kala Badala murder case में प्रयोग अवैध हथियार सप्लाई करने वाला आरोपित दो साल बाद गिरफ्तार, दो साल से था फरार

पुलिस जांच में सामने आया था कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपितों को अवैध हथियार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी श्याम सैनी ने उपलब्ध करवाए थे। पुलिस लगातार 2 साल से आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन आरोपित पुलिस को हर बार चकमा देकर निकल जाता था। हांसी सीआईए पुलिस ने आरोपित श्याम सैनी को दो साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जावेगी। ( Hansi News Today in Hindi )

 

गौरतलब है कि प्रदीप उर्फ काला बडाला अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर गांव बडाला से हांसी में सरपंचों के टेंडर प्रक्रिया के खिलाफ चल रहे धरने में शामिल होने के लिए आ रहा था कि बास हांसी रोड़ पर रास्ते में कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। काला बडाला भी गैंगस्टर रह चुका था और इन दोनों गांव में सरपंची की कमान उसके परिवार के हाथों में आई हुई थी। लेकिन उसके दुश्मन उसकी हत्या करने के फिराक में घात लगाए बैठे थे। ( Hisar News Today )

Hansi Kala Badala murder case: Illegal arms supplier arrested

 

Exit mobile version