Hisar Tractor Driver Atmaram Murder Case: सिरसा के बकरियावाली के पास गोलीमार कर की हत्या
Hisar News : हिसार के ट्रैक्टर चालक को सिरसा से लकड़ी लाने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या करने के मामले में हिसार पुलिस ने ( Hisar Tractor Driver Atmaram Murder Case ) कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि ट्रैक्टर चालक आत्माराम की हत्या ट्रैक्टर लूट के इरादे से की गई थी। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
देसी कट्टे से गर्दन में गोली मारकर हत्या
जांच अधिकारी उप निरीक्षक नेहरा सिंह ने बताया कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपित गुरविंदर ने देसी कट्टे से आत्माराम की गर्दन में गोली मारकर Hisar Tractor Driver Atmaram Murder किया था। जांच में सामने आया कि उक्त पिस्तौल की गोलियां आरोपी गुरविंदर को जुगराज सिंह ने उपलब्ध करवाई थीं। ( Hisar Murder News update )
मृतक आत्माराम के पुत्र उमेश ने 7 फरवरी 2023 को थाना एचटीएम में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके पिता ट्रैक्टर चालक थे और 5 फरवरी 2023 को 12 क्वार्टर, हिसार से यह कहकर निकले थे कि वह लकड़ी लेने सिरसा जा रहे हैं, लेकिन 7 फरवरी तक वापस नहीं लौटे। ( Hisar latest News in Hindi )
ड्रेन में पड़ा मिला था आत्माराम का शव
गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर थाना एचटीएम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आत्माराम की मोबाइल लोकेशन की मदद से उसकी तलाश शुरू की। गाँव बकरियावाली क्षेत्र में फोटो दिखाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद 11 फरवरी 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि बकरियावाली गांव के पास ड्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान आत्माराम के रूप में हुई, जिसके बाद मुकदमे में हत्या की धाराएं जोड़ी गईं और चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ( Abtak Haryana News )
आत्माराम हत्याकांड में पांचवा आरोपित उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से गिरफ्तार
थाना एचटीएम हिसार पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर आत्माराम हत्या मामले में पांचवें आरोपी जुगराज सिंह निवासी घुमई, जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने के इरादे से आत्माराम की हत्या की थी। आरोपितों के खिलाफ थाना एचटीएम हिसार में IPC की धाराओं 346, 302, 201, 396, 34 के तहत दर्ज मुकदमा संख्या 71, दिनांक 07.02.2023 में गिरफ्तारी किया गया था। हिसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी जुगराज सिंह को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ( Hisar News Today in Hindi )
Hisar tractor driver atmaram murder case update