Karnal Bal pabana road tractor bike accident
करनाल जिले के बाल पबाना गांव के पास ट्रैक्टर हैरो से टकराने से बाइक सवार की युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
Karnal Accident News – बाल पबाना गांव से दवाई लेकर आते हुए हैरो में लगा मोटरसाइकिल
हादसे में मृतक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। गांव स्टौंडी निवासी दादा नाथी राम ने बताया कि कुशल (21) परिवार का इकलौता बेटा था और निजी कंपनी में नौकरी करता था। बीती शाम को गांव फुरलक वासी दोस्त के साथ बाल पबाना गांव में रिश्तेदार को दवाई देने गया था। शाम को वापस लौटते समय उलट दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के पीछे लगी हैरो में मोटरसाइकिल टकरा ( Bal pabana road tractor bike accident ) गई।
मोटरसाइकिल को कुशल चला रहा था और कुशल की दोनों टांगों में हैरो के तव्वे घुस गए और बाद में उसकी छाती ट्रैक्टर पर जा लगी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। कल्पना चावला राजकीय मैडीकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने कुशल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार हादसे से अगले दिन कुशल को देखने के लिए लड़की की तरफ से आने वाले थे। ( BAL pabana road Accident )
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। ( Karnal latest News )