Karnal News Today : घरौंडा के तालाब में मिला शव, दो दिनों से लापता
Karnal News Today : घरौंडा क्षेत्र के गांव बरसत स्थित शिव मंदिर के पास बने जोहड़ में वीरवार देर रात एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव तैरता हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। शव की पहचान गांव बरसत निवासी 40 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है, जो दो दिन से लापता था। नीरज पेशे से मजदूर था और अक्सर घर से कई-कई दिनों तक बाहर काम के सिलसिले में रहता था। शव की हालत काफी खराब थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत दो-तीन दिन पहले हुई होगी।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचनाः गुरुवार देर रात गांव के कुछ ग्रामीणों ने शिव मंदिर के पास जोहड़ में एक शव को तैरते देखा। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को जोहड़ से बाहर निकलवाया।
मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थितिः पुलिस जांच के दौरान शव की पहचान नीरज पुत्र जय कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि नीरज मजदूरी करता था और कई बार काम की तलाश में एक-दो दिन के लिए बाहर चला जाता था। इस बार भी वह दो दिन पहले घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों को लगा कि वह काम पर गया है और लौट आएगा, लेकिन जब उसकी मौत की खबर मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया।
निष्पक्ष जांच की मांग
मृतक के परिजनों ने नीरज की मौत पर संदेह जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई है कि यह सामान्य मौत नहीं हो सकती, इसलिए जांच में किसी भी एंगल को नजरअंदाज न किया जाए।
पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों और मृतक के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।
Karnal News Today : Dead body found in the pond of Barsaat village of Gharaunda
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.