Abtak Haryana | Haryana News Today | Latest News Haryana
  • होम
  • ताजा समाचार
  • अपराध समाचार
  • हरियाणा
  • हिसार
  • ‌जींद
  • रोहतक
  • हांसी
  • नारनौंद
  • हरियाणा सरकार की योजना
  • सोनीपत
  • फतेहाबाद
  • रेवाड़ी
  • हरियाणा राजनीति समाचार
  • सिरसा
  • करनाल
  • झज्जर
  • मौसम
  • शिक्षा और रोजगार
Menu
  • होम
  • ताजा समाचार
  • अपराध समाचार
  • हरियाणा
  • हिसार
  • ‌जींद
  • रोहतक
  • हांसी
  • नारनौंद
  • हरियाणा सरकार की योजना
  • सोनीपत
  • फतेहाबाद
  • रेवाड़ी
  • हरियाणा राजनीति समाचार
  • सिरसा
  • करनाल
  • झज्जर
  • मौसम
  • शिक्षा और रोजगार
Skip to content
  • Home
  • हिसार
  • Latest Hisar News in Hindi : हिसार के ताजा समाचार
  • हिसार

Latest Hisar News in Hindi : हिसार के ताजा समाचार

Latest Hisar News in Hindi : हिसार के ताजा समाचार, हिसार जिले की प्रशासनिक सचिव अमनीत पी कुमार ने हिसार जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की
sunilkohar 8 months ago (Last updated: 8 months ago) 0 comments
16-DIPRO-Photo-10.jpg

 

हिसार जिले में विकास कार्यों की प्रगति को लेकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक
Latest Hisar News in Hindi:
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं हिसार जिले की प्रशासनिक सचिव अमनीत पी कुमार ने हिसार जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गति लाते हुए उन्हें समयबद्ध ढंग से पारदर्शिता के साथ पूरे करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्हें अधिकारियों की ओर से अवगत करवाया गया कि हिसार बाईपास से गांव हिंदवान के मोड़ तक सडक़ मार्ग की फॉरलेनिंग का कार्य 97 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। यह कार्य आगामी 12 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सातरोड के समीप रेवाड़ी-बठिंडा रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का 88 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सुरेवाला चौक से उकलाना मार्ग पर जाखल-हिसार रेलवे लाइन के आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

न्योली कलां तथा हिसार स्टेशन के समीप हिसार साउदर्न बाईपास रोड पर दो लेन के आरओबी के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी प्रकार से हिसार शहर में राजस्व कॉलोनी के निर्माण कार्य का 55 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग के नए विश्राम गृह का निर्माण भी प्रगति पर है और अब तक 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

गांव बीड़ में निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड कंपलेक्स, जिसमें ऑब्जर्वेशन होम, स्पेशल होम, सुरक्षा स्थल एवं चिल्ड्रन होम शामिल हैं, के भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यह परियोजना जिले में बाल संरक्षण और पुनर्वास के क्षेत्र में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। हांसी शहर में प्रथम एवं द्वितीय जलघर के रिनोवेशन और अपग्रेडेशन कार्य का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण किया जा चुका है। यह कार्य नागरिकों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण है। राणा डिस्ट्रीब्यूटर की रिमॉडलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

 

बैठक में आदमपुर में जलापूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा सीवरेज लाइनों के निर्माण संबंधी कार्यों की भी समीक्षा की गई। इसी प्रकार से गांव गंगवा में जलापूर्ति, सीवरेज व्यवस्था व ट्रीटमेंट प्लांट, गांव सदलपुर में महाग्राम योजना के तहत सीवरेज संबंधी कार्यों पर भी चर्चा कर इन्हें जल्द पूरा कराने की हिदायत दी गई। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक की तरफ से बैठक में अवगत करवाया गया कि मंडियों में फसल खरीद तथा भुगतान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। पिछली बार 4 लाख 85 हजार 325 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी, जबकि इस वर्ष 5 लाख 12 हजार 945 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसमें से 96 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है, जबकि 99 प्रतिशत खरीदी गई फसल की अदायगी भी की जा चुकी है।

इसी प्रकार से 53 हजार 549 मीट्रिक टन सरसों की फसल की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 98 प्रतिशत फसल का उठान हो चुका है और 75 प्रतिशत खरीदी गई फसल की अदायगी की जा चुकी है। अमनीत पी कुमार ने कहा कि सभी परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और विकास कार्यों की नियमित निगरानी की जाए।

बैठक में उपायुक्त अनीश यादव, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शालिनी चेतल, नगराधीश हरिराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम से जुड़े मामलों की समीक्षा की
Latest Hisar News Today :
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय हिसार स्थित सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की अनुपालना को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कैबिनेट मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि एससी/एसटी एक्ट के तहत लंबित व अनट्रेस मामलों के शीघ्र निपटारे हेतु विशेष टीम का गठन किया जाए। उन्होंने उपायुक्त अनीश यादव की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि वे एक सक्षम और सक्रिय अधिकारी हैं। कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि किसी नशा मुक्ति केंद्र को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जाए तथा जिला स्तरीय समिति की बैठक प्रत्येक तिमाही में अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। बैठक में बताया गया कि एक फरवरी से 30 अप्रैल तक 46 पीड़ितों को एससी/एसटी एक्ट के तहत आर्थिक सहायता दी गई है।

लोक अभियोजकों को निर्देशित किया गया कि वे अदालत में चालान प्रस्तुत करते समय सभी आवश्यक तथ्यों और जानकारी का उल्लेख करें। कैबिनेट मंत्री को पिछले 10 वर्षों में पीड़ितों को दी गई आर्थिक सहायता, पिछले तीन वर्षों में विशेष न्यायालयों द्वारा मामलों की स्थिति रिपोर्ट तथा डीएसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा मामलों की जांच रिपोर्ट से भी अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को भूमि बेदखली या सेवाओं में आरक्षण जैसे मामलों में कोर्ट में पैरवी हेतु 22 हजार रुपये की सहायता मिलती है, परंतु पिछले तीन वर्षों में इस योजना के तहत कोई लाभार्थी नहीं रहा। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

बैठक में यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय शगुन योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 254 नवविवाहित जोड़ों को 6 करोड़ 35 लाख रुपये की सहायता दी गई है। इसके अलावा, एससी कल्याण हेतु अभिनव कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 6 पंचायतों को 3 लाख रुपये व 2024-25 में एक पंचायत को 50 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। स्कूल व कॉलेज स्तर पर अस्पृश्यता निवारण हेतु सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

बैठक में हांसी विधायक विनोद भयाणा, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, भाजपा हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, नगराधीश हरिराम, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, एक्सईएन कंचन वर्मा, एक्सईएन शशीकांत, कमेट के गैर सरकारी सदस्य धूप सिंह नंबरदार डाटा, कर्मबीर खेड़ी रोज, ओमप्रकाश दुग्गल, हवा सिंह चहल, राजकुमार भारद्वाज उपस्थित रहे।

 

 

 

 
सखी वन स्टॉप सेंटर का सीजेएम ने किया औचक निरीक्षण
महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए दिए जरूरी निर्देश
Hisar ki Taaja Khabar :
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अशोक कुमार ने सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को महिलाओं व बच्चों की मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

सीजेएम अशोक कुमार ने कहा कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल शोषण या किसी अन्य तरह की हिंसा का शिकार महिलाएं व बच्चे 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन न केवल कानूनी सलाह, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं, काउंसलिंग, और अन्य आवश्यक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक है। निरीक्षण के दौरान सीजेएम ने उन केस रजिस्टरों की भी जांच की जिनमें हिंसा की शिकार महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी गई सेवाओं का उल्लेख था। इनमें चिकित्सा सुविधा, मानसिक परामर्श और नि:शुल्क विधिक सहायता शामिल हैं।

सीजेएम अशोक कुमार ने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों से स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई भी पीड़ित महिला नि:शुल्क वकील की सेवा लेना चाहती है, तो उसे सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे समग्र सहायता प्रदान करना है, जिसमें त्वरित राहत, परामर्श, सुरक्षा, पुनर्वास और कानूनी सहायता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को इस केंद्र की सेवाओं के बारे में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं ज़रूरत पड़ने पर इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे समाज के विभिन्न वर्गों, विशेषकर ग्रामीण महिलाओं तक केंद्र की जानकारी पहुंचाएं।

सीजेएम ने यह भी बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली सेवाओं के अंतर्गत हिंसा से प्रभावित महिलाओं को 24 घंटे सहायता, शिकायत दर्ज कराने में मदद, और संबंधित एजेंसियों से समन्वय करके त्वरित राहत प्रदान की जाती है। यह केंद्र पीड़ित महिलाओं के लिए एक सुरक्षित ठिकाना है, जहां उन्हें न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाती है।

 

 
आकाशवाणी हिसार के प्रसारण समय में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, 18 मई से तीन सभाओं में होगा प्रसारण : कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार
Latest News Hisar :
आकाशवाणी हिसार ने अपने श्रोताओं को एक बड़ी सौगात देते हुए प्रसारण समय में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है। 18 मई 2025 से आकाशवाणी हिसार अब तीन सभाओं में कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा। यह बदलाव आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप किया गया है।

यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार ने बताया कि अब प्रसारण प्रात: 5:55 बजे से आरंभ होकर रात्रि 11:10 बजे तक लगातार चलेगा। यह परिवर्तन न केवल आकाशवाणी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर किसानों और दूरदराज के श्रोताओं के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस कदम के पीछे प्रमुख उद्देश्य श्रोताओं को सूचना, शिक्षा और मनोरंजन से अधिकतम लाभ पहुंचाना है। बढ़े हुए समय के साथ अब कृषि, ग्राम जगत, लोक संगीत और अन्य लोक-हितकारी कार्यक्रमों को और अधिक स्थान दिया जाएगा, जिससे श्रोताओं की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हुई है।

इसके साथ ही, आकाशवाणी से जुड़े अनुबंधित उद्घोषकों को भी अब अधिक कार्य अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आय और सक्रियता दोनों में बढ़ोतरी होगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, उद्घोषकों एवं श्रोताओं ने खुशी व्यक्त की है और आकाशवाणी हिसार को बधाइयाँ दी हैं। सभी का मानना है कि यह निर्णय न केवल एक तकनीकी विस्तार है, बल्कि लोक-कल्याण और सांस्कृतिक समृद्धि की दिशा में एक सार्थक कदम है। कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार ने कहा कि हिसार की धरती से प्रसारित होने वाली यह नई ऊर्जा अब हर सुबह और हर रात लाखों श्रोताओं तक न केवल सूचना पहुँचाएगी, बल्कि उनके जीवन में उम्मीद और मनोरंजन की नई किरण भी जगाएगी।


About the Author


sunilkohar

Administrator


Visit Website


View All Posts

Like this:

Like Loading...

Post navigation

Previous: Government School का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, सरकारी स्कूल के छात्र ने हासिल किए 94.2/% अंक
Next: Rohtak Crime News : महम चौबीसी के निंदाना गांव के खेतों में मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Related Stories

Screenshot_2026_0119_215958
  • राजस्थान
  • हिसार

Viral Video: जिंदल टावर पर चढ़कर युवक ने किए स्टंट; करीब 300 फीट ऊंचाई पर बीयर की बोतलों पर सिर के बल स्टंट

sunilkohar 6 hours ago 0
Screenshot_2026_0119_204117
  • हिसार

Latest News: सुंदर नगर की बदलेगी तस्वीर: लोगों की मांग पर प्रधान ने उठाया बीड़ा

sunilkohar 7 hours ago 0
Screenshot_2026_0119_181346
  • अपराध समाचार
  • हिसार

Hisar News Today: हनुमान मंदिर में चोरी; हरियाणा-पंजाब चोर गिरोह के तीन गिरफ्तार

sunilkohar 9 hours ago 0

Sirsa News Today

Screenshot_2025_0511_180020

Mausam update: मौसम विभाग का अलर्ट; हरियाणा में किसानों के लिए अलर्ट; एक सप्ताह तक बारिश

Screenshot_2026_0116_064500

Haryana Mausam: कोल्ड वेव और शीतलहर का अलर्ट; कई जिलों में छाया कोहरा, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई

Screenshot_2026_0115_071229

Haryana Weather Update Today: मौसम अलर्ट जारी| बारिश, कोहरा और ठंड का ताज़ा हाल

Author Profile

Haryana News Today

Sunil Kohar

लाखों पाठकों की पहली पसंद Abtak Haryana News: हरियाणा की Best News website पर न्यूज और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें - 7015156567 सुनील कोहाड़़
Facebook Twitter LinkedIn Instagram Youtube

Rohtak News Today

Screenshot_2026_0111_102746

Latest News Rewari: रेवाड़ी एनकाउंटर में चार बदमाश काबू; रोहतक व जींद जिले के दो बदमाश शामिल

January 11, 2026
Screenshot_2026_0110_145616

Latest News Rohtak: रोहतक में रोड़वेज बस की टक्कर से कार सवार की मौत: जींद जिले का रहने वाला था मृतक

January 10, 2026
Screenshot_2026_0104_164751

Haryana Breaking News: डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को मिली पैरोल; जनवरी आई की छाई बाहर, 25 जनवरी को MSG भंडारा

January 4, 2026
Abtak Haryana News© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

Like this:

Like Loading...
 

    %d