Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Latest News Abtak : Today Headlines in Hindi ; अमेरिका टैरिफ को लेकर बड़ी खबर

Photo 1754546216717

Latest News Abtak : Today Headlines in Hindi

टैरिफ वार पर PM मोदी की चुपी पर राहुल का तंज

Latest News Abtak : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टैरिफ वार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी पर तंज कसते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी, ट्रंप की धमकियों के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि अडानी के खिलाफ अमरीकी जांच चल रही है। ऐसे में मोदी के हाथ बंधे हुए हैं। मोदी का डबल ए (अडाणी-अंबानी) के साथ क्या संबंध है, यह उजागर हो चुका है।

 

Latest News Abtak : Today Headlines in Hindi ; अमेरिका टैरिफ को लेकर बड़ी खबर


गौर हो कि पिछले साल अमरीका में अडानी समेत आठ लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। अमरीकी अटॉर्नी ऑफिस आरोप पत्र के मुताबिक, अडानी की कंपनी ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट गलत तरीके से हासिल किए थे। इसके लिए सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी। इसकी जांच जारी है।

 

ट्रेड वार अमेरिका-चीन के बीच शुरू हुआ। इस बीच भारत ने एक साइड लेना शुरू किया। भारत अमेरिका के करीब गया। चीन से दूरी बनी। बीच-बीच में चीनी बाजार और प्रोडक्ट का बायकॉट तक किया गया। उनकी कंपिनयों को भारत में निवेश करने से रोका गया।लेकिन एंटी क्लाइमेक्स अमेरिका ने कर दिया। चीन से ट्रेड डील के लिए बहुत लचीला रूख दिखाया। और भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया।

 

पंजाब के मोहाली में फैक्टरी में ब्लास्ट, दो की मौत, मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-9 में पेश आया दर्दनाक हादसा

Mohali blast news in Hindi : मोहाली में बहुत बड़ा हादसा हुआ है। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-9 में एक फैक्टरी में अचानक भीषण ब्लास्ट हो गया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट की चपेट में आए कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरा तफरी मची रही। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे। बताया जाता है किए फैक्टरी में कई सारे ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे। यह ब्लास्ट एक ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ।


ब्लास्ट इतना तेज और जबरदस्त था की फैक्टरी की छत फटकर टुकड़ों में नीचे आ गिरी। साथ ही पास की दीवारें भी फट गईं। साथ ही धमाके की धमक से आसपास की भी बिल्डिंग हिल गईं। वहीं, इसी के साथ ब्लास्ट की गूंज लगभग एक किलो मीटर तक सुनी गई। इससे लोग भी दहशत में आ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मची रही। पुलिस के साथ दमकल की गाडिय़ां पहुंची हुईं थीं। फैक्टरी में हुए इस ब्लाट को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।

 

 

फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस रैकेट का पर्दाफाश, मोटर वाहन निरीक्षक सहित चार गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस की कार्रवाई, मोटर वाहन निरीक्षक सहित चार गिरफ्तार

Punjab Driving Licence Fraud racket :
सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) गुरदासपुर, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमोबाइल एंड ड्राइविंग स्किल सेंटर, महुआना, जिला श्री मुक्तसर साहिब के कर्मचारियों और गुरदासपुर जिले में कार्यरत निजी दस्तावेज एजेंटों के बीच मिलीभगत का पर्दाफाश करते हुए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में एक बड़े और फर्जी भ्रष्टाचार रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

 

इस मामले में, विजिलेंस ब्यूरो ने सात आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है, जिनमें से मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि पठानकोट निवासी एक व्यक्ति से प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, विजिलेंस ब्यूरो ने आरटीए, गुरदासपुर में डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रतिभा शर्मा के खिलाफ गहन जांच शुरू की थी।

 


अब तक की जांच के आधार पर, इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन अमृतसर रेंज में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि एसआईएडीएस सेंटर महुआना द्वारा जारी किए गए 51 ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों में से 23 फर्जी पाए गए क्योंकि रिकॉर्ड में केवल 27 वैध प्रमाणपत्र संख्याएं थीं। सिस्टम द्वारा उत्पन्न फील्ड जैसे कि विशिष्ट प्रमाणपत्र संख्या, क्यूआर कोड और रसीद संख्या में शामिल मोबाइल नंबर केवल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा ही बदले जा सकते हैं।

 

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें गुरुवार -07- अगस्त -2025 – Today Headlines in Hindi :

ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% अतिरिक्त टैरिफ,अब बढ़कर हुआ 50 प्रतिशत, 21 दिन बाद होगा प्रभावी

140 करोड़ भारतीयों की जरूरतें सर्वोपरि, राष्ट्रीय हित में उठाएंगे हर जरूरी कदम…ट्रंप के टैरिफ पर भारत की अमेरिका को दो टूक

1 रूस से तेल खरीदने पर भारत से चिढ़ा अमेरिका, ट्रंप ने अब 50 फीसदी किया टैरिफ

2 भारत ने ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ को बताया ‘अनुचित’, कहा- अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाएंगे जरूरी कदम,भारत का ट्रंप को दो टूक जवाब

3 ग्लोबल GDP ग्रोथ में भारत का योगदान 18 फीसदी जबकि अमेरिका का 11 फीसदी…’, डेड इकोनाॅमी वाले बयान पर RBI गवर्नर ने ट्रंप को दिखाया आईना

4 ब्लैकमेल कर रहे ट्रंप, धमकाने की कोशिश; 50 फीसदी टैरिफ पर राहुल गांधी ने PM मोदी को भी घेरा

5 ट्रंप के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए, राहुल ने लिखा ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है, भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास,

6 पीएम मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे, SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं

7 पीएम मोदी ने बुधवार को सेंट्रल विस्टा के कर्तव्य पथ पर नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के बाद जनता को संबोधित किया,इस दौरान पीएम ने कहा, कर्तव्य भवन विकसित भारत की नीतियों और दिशा का मार्गदर्शन करेगा, इससे पहले अलग-अलग मंत्रालयों के किराए पर 1500 करोड़ रुपए खर्च हो रहे थे

8 पीएम ने कहा कि ये केवल कुछ नए भवन और सामान्य इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है,अमृतकाल में इन्हीं भवनों में विकसित भारत की नीतियां बनेंगी, फैसले होंगे और आने वाले दशकों में यही से राष्ट्र की दिशा तय होगी, मैं आप सभी को कर्तव्य पथ भवन की बहुत बहुत बधाई देता हूं, मैं इसके निर्माण में जुड़े सभी इंजीनियरों और श्रमिक साथियों का भी इस मंच से धन्यवाद देता हूं

9 दुनिया को मिल-जुलकर रहना नहीं आता, इसलिए होते हैं झगड़े’, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान

10 मोहन भागवत ने कहा कि हर रास्ता एक ही मंजिल तक जाता है। इसलिए रास्तों को लेकर झगड़ा मत करो। किसी और का रास्ता जबरदस्ती बदलने की कोशिश मत करो। उन्होंने कहा, दुनिया को अब तक यह नहीं समझ आया है कि अलग-अलग विचार और परंपराओं के साथ मिल-जुलकर कैसे रहा जाए। इसी वजह से दुनिया में इतने झगड़े होते हैं।

11 नेशनल हेराल्ड केस-राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई, कोर्ट ED की चार्जशीट पर फैसला लेगा; राहुल-सोनिया पर आरोप तय होंगे

12 तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का दूसरा नोटिस, दो दिन में वोटर आईडी जमा करने को कहा

13 राजस्थान में रिंगस से खाटू श्याम मंदिर तक सीधे रेल संपर्क के लिए 17 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन की योजना मंजूर दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी बुधवार को लोकसभा में दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर कुल 254 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

14 इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें, महिलाओं को रक्षाबंधन पर फ्री सफर

15 धराली त्रासदी-150 लोग दबे होने की आशंका, अब तक 5 शव मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन सेना के हवाले; दावा- ग्लेशियर पिघलने से तबाही

16 BCCI को RTI के दायरे में नहीं लाया जाएगा, स्पोर्ट्स बिल का असर नहीं; सरकारी फंड लेने वाले फेडरेशन पर नियम लागू

17 उत्तर भारत में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार; पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 24 घंटे अलर्ट, दक्षिण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश

18 घाना में हेलिकॉप्टर क्रैश, रक्षा-पर्यावरण मंत्री समेत 8 की मौत, NSA और सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष भी सवार थे, हादसे की वजह साफ नहीं
===============================

Exit mobile version