Latest News Hisar City chori Case: women Chor arrest in Hansi
Latest News Hisar : हिसार शहर के सेक्टर 9/11 स्थित मकान में चोरी करने के मामले में मुख्य चोर की बहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला चोरी की इस वारदात में शामिल थी पुलिस ने आरोपित महिला के कब्जे से चोरी की गई दो सोने की अंगूठी बरामद की हैं।
हिसार शहर के सेक्टर 9/11 स्थित मकान में सेंध लगाकर चोरों ने नगदी और आभूषण चोरी कर लिए थे इस मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हांसी जिले के गांव से एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गई महिला चोर की पहचान हांसी जिले के गांव पुट्ठी मंगल खां निवासी प्रीति के रूप में हुई है। गिरफ्तार की गई महिला चोर इस चोरी की वारदात में शामिल चोर गिरोह के मुख्य सरगना पवन की बहन बताई जा रही है।
Hisar Police ने आरोपित महिला चोर के कब्जे से सेक्टर 9/11 के मकान से चोरी की गई दो सोने की अंगूठी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में महिला चोर प्रीति ने खुलासा किया कि वह स्टोरी की वारदात में अपने भाई पवन और उसके गिरोह के दूसरे सदस्यों के साथ मौजूद थी। इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य चोर पवन सहित इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस पूछताछ के बाद महिला चोर प्रीति को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।
इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई रविंदर ने बताया कि सुरेंद्र के मकान से नगदी और आभूषण चोरी करने के मामले में महिला चोर प्रीति को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित प्रीति के कब्जे से चोरी की गई दो सोने की अंगूठी बरामद हुई है। यह भी खुलासा हुआ है कि वह इस स्टोरी की वारदात में अपने भाई पवन के साथ शामिल थी। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित महिला को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि हिसार शहर के सेक्टर 9 /11 निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 18 अक्टूबर अपने परिवार के साथ मकान पर ताला लगाकर फतेहाबाद चला गया था। जब 19 अक्टूबर को वह हिसार अपने मकान पर पहुंचे तो मकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि मकान से नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं।
सुरेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी थी। पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों से और तकनीक की सहायता से चोरों की पहचान कर एक-एक करके अब तक छह चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
हिसार आज के ताजा समाचार :
Hisar City News : हिसार शहर से बाइक चोरी; नारनौंद और गंगवा से बाइक चोर गिरफ्तार,
पंजाब से हिसार पहुंची नशे की बड़ी खेप: गाड़ी सवार दो नशा तस्करों को पुलिस ने दबोचा, बड़ा खुलासा,
Hisar Crime : श्मशान घाट में साजिश का पर्दाफाश; पुलिस ने की छापेमारी, एक काबू,
हरियाणा आज के ताजा समाचार :
सिरसा में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे खुद कर दी जान: रात 2 बजे की घटना,
फतेहाबाद लूट मामले में खुलासा : दो गिरफ्तार; छोटी लूट के चक्कर में फंसा बड़ा सरगना,
करनाल में ट्रक लूट की वारदात निकली झूठी: ऐसे हुआ ट्रक लूट का पर्दाफाश,
BSF और CTU Chandigarh में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों ठगे: जींद से ठग गिरफ्तार,