Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

रेवाड़ी डीसी ने जारी की एडवाइजरी: कोहरे से हादसों की रोकथाम के लिए करेंगे काम ; Latest News Rewari

Latest News Rewari Haryana, traffic advisory

डीसी की अपील: घने कोहरे में सावधानीपूर्वक चलाए वाहन
-सभी सडक़ो पर मार्किंग, साइन बोर्ड, सफेद पट्टी व रिफ्लेक्टर की करें चैकिंग

Latest News Rewari : रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी में घने कोहरे को देखते हुए जिला में नई व मुरम्मत की गई सभी सडक़ों पर साइन बोर्ड, सफेद पट्टी, रिफ्लेक्टर आदि लगे हो ताकि धुंध के समय वाहन चालकों को परेशानी न हो।

डीसी अभिषेक मीणा सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्ययक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी सडक़ों पर पूर्ण रूप से मार्किंग हो। ऐसे में संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सभी सडक़ों के सुधारीकरण व उन पर मार्किंग, साइन बोर्ड, सफेद पट्टी व रिफ्लेक्टर पर पूरी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे।

 

 

उन्होंने कहा कि जिला के सभी रोड से अवैध कटों को पूर्णत बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों, स्टेट मार्गों सहित अन्य सडक़ों व चौराहों पर राहगीरों व वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाते हुए क्षतिग्रस्त सडक़ों की तुरंत प्रभाव से मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।

  जिला की सडक़ों पर सभी ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी, राजमार्ग प्राधिकरण, नेशनल हाईवे व एचएसआईडीसी आदि विभागों के अधीन सडक़ों पर जो भी ब्लैक स्पॉट हैं, उनको तत्परता से दूर किया जाए।

 


 रेवाड़ी डीसी ने कहा कि संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सडक़ों पर गड्ढो को दुरुस्त करने के साथ ही टी-प्वाइंट आदि आवश्यक स्थानों पर साइन बोर्ड और ब्रेकर बनवाएं। साथ ही सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए।

 


  डीसी अभिषेक मीणा वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में घने कोहरे के दौरान वाहन सीमित गति में, निर्धारित लेन में रहकर और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके और नागरिक सुरक्षित यात्रा कर सकें। उन्होंने कहा कि विशेषकर सुबह और रात के समय कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है।

 

उन्होंने कहा कि धुंध के मौसम में गलत दिशा में वाहन न चलाएं और धुंध के समय जहां तक संभव हो ओवरटेक करने से बचें। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर ही हम अपने और दूसरों के सफर को सुरक्षित बना सकते हैं।
  इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, आरटीए सचिव एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार व डीएसपी रविंद्र सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Exit mobile version