Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

NEET Exam in Rewari : 12 परीक्षा केन्द्रों में 4 मई को 3840 परीक्षार्थी देंगें एनटीए-नीट की परीक्षा

Neet Exam Meeting DC 2 scaled

12 examination centres made for NEET exam in Rewari

नीट एग्जाम को नकल रहित पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सजग – डीसी

Rewari News : डीसी अभिषेक मीणा ने आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली एनटीए-नीट परीक्षा 2025 ( NEET exam in Rewari )  के नकल रहित पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को लघु सचिवालय सभागार मेें केंद्र अधीक्षकों व जिला प्रशासन द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में परीक्षा केंद्रों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व डीजीपी शत्रुजीत कपूर द्वारा दिये गए निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से करने के लिए भी कहा गया। 

 डीसी अभिषेक मीणा ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी व जैमर की भी समय रहते जांच कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसमें बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य होगी। खास तौर से दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें परीक्षा देने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोबाइल सहित कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्ण रूप से बैन रहेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला सचिवालय सभागार में कंट्रोल रूम रहेगा, जहां से सभी 12 परीक्षा केन्द्रों की हर गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

  बैठक में एसपी हेमेंद्र मीणा ने कहा कि सभी सेंटर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन की पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है और किसी भी रूप से परीक्षा केन्द्रों पर बाहरी हस्तक्षेप न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है।

केंद्रीय विद्यालय भाकली के प्राचार्य एवं परीक्षा संचालन के जिला नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र ने बैठक में परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए, जिनमें 3840 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें 13 दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल हैं।

बैठक में एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद सहित सभी केंद्र अधीक्षक उपस्थित रहे।

HBSE EXAM result 2025 date,

जींद गोहाना रोड पर एक्सीडेंट, गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,

जींद नहर में डूबने से युवक की मौत,

हिसार पेट्रोल पंप लूट मामले में बदमाशों को बना देना और हथियारों उपलब्ध करवाने के मामले में दो गिरफ्तार,

मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम रखने की मांग,Barwala Hisar News, उकलाना क्षेत्र के गांव से युवती लापता, मां भाई गए थे दवा लेने,

Exit mobile version