Site icon HBN News

HBSE Results 2025 Date : Haryana Board Class 10 and 12 Exam; रिजल्ट की डेट की फाईनल, इस दिन आएगा रिजल्ट

HBSE Results 2025 Date : Haryana Board Class 10 and 12 Exam; रिजल्ट की डेट की फाईनल, इस दिन आएगा रिजल्ट

HBSE Bhiwani

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बाहरवीं परीक्षा रिजल्ट की डेट की फाईनल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE Results 2025 Date ) द्वारा मार्च 2025 में आयोजित की गई दसवीं और बाहरवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने की डेट को फाइनल कर दिया है। ( HBSE 10th and 12th Result 2025 link at www.bseh.org.in. Official website Links to Download HBSE Class 10th 12th Result 2025 Name wise ) शिक्षा बोर्ड के मुताबिक दसवीं कक्षा का रिजल्ट 12 मई और बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 15 मई को घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारियों जोरों से शुरू कर दी हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE Results 2025 ) द्वारा पहले ही साफ कर दिया गया था कि वार्षिक परीक्षाओं के समापन के 45 दिन के भीतर परीक्षा परीणाम जारी कर दिया जाएगा। ताकि आगे की कक्षाओं में दाखिला लेने में छात्रों को कोई परेशानी ना हो। इसको लेकर शिक्षा बोर्ड द्वारा शैडयूल फाईनल कर तारीख ( HBSE Result Date 12May or 15 may 2025 ) निर्धारित कर दी हैं और अपनी तैयारियों में जुट गया है।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाओं की मार्किंग का काम जोरों से चलाया गया था। इसके लिए दसवीं कक्षा की मार्किंग के लिए 78 केन्द्रों पर 7030 अध्यापकों की डयूटी लगाई गई थी। वहीं बाहरवीं कक्षा की मार्किंग के लिए 48 सेंटरों पर 4812 टीचरों द्वारा उतरपुस्तिका की जांच की गई है। बोर्ड के नियमों के मुताबिक हर रोज एक परीक्षक को 30 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करने का जिम्मा दिया गया था। हालांकि कुछ जगह पर गड़बड़ी की भी बात सामने आई थी। लेकिन बोर्ड द्वारा इस पर कड़ा संज्ञान लिया गया था।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 27 फरवरी से दसवीं और 12 वीं की परीक्षाओं को आरंभ किया गया था। दसवीं कक्षा की परीक्षा में 293746 और बाहरवीं के 223713 छात्रों ने परीक्षा दी थी जोकि 5 लाख 22 हजार 529 कुल संख्या है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड की तरफ से प्रदेश भर में 1434 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

इस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैंन डॉ. पवन शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने वायदा किया था कि परीक्षा खत्म होने के 45 दिन के अंदर परीक्षा परीणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसी के अनुरूप परीक्षा परीणाम जारी करने की संभावित तारीख तय की गई हैं। छात्रों को कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Neet exam 2025 update,

जींद गोहाना रोड पर एक्सीडेंट, गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,

जींद नहर में डूबने से युवक की मौत,

हिसार पेट्रोल पंप लूट मामले में बदमाशों को बना देना और हथियारों उपलब्ध करवाने के मामले में दो गिरफ्तार,

मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम रखने की मांग,

Barwala Hisar News, उकलाना क्षेत्र के गांव से युवती लापता, मां भाई गए थे दवा लेने,

Exit mobile version