Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Barwala Hisar News, उकलाना क्षेत्र के गांव से युवती लापता, मां भाई गए थे दवा लेने

Barwala Hisar News, उकलाना क्षेत्र के गांव से युवती लापता
Girl missing from village Uklana area

Barwala Hisar News : हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव सुरेवाला से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर से लापता हो गई। युवती की मां और भाई उकलाना से दवाई लेने के लिए गए हुए थे। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। उकलाना थाना पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

उकलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में उकलाना क्षेत्र के गांव सुरेवाला निवासी युवक ने बताया कि वो दिन में अपनी मां के साथ दवाई लेने के लिए घर से सुबह 7 बजे उकलाना मंडी गया हुआ था। घर पर उसकी बहन अकेली थी। जब वो अपनी मां के साथ दवाई लेकर घर आया तो उसकी बहन घर पर नहीं मिली। उन्होंने उसकी आसपास तलाश की, परंतु कोई सुराग नहीं लगा।

पीडि़त युवक ने बताया कि उसके बाद त के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने अपनी बहन की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर की, परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। उकलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हुलिया इस प्रकार से है – रंग भुरा काले बाल, आसमानी रंग का सुट व सलवार , पांव मे काले रगं की जुती पहने हुए , कद 5 फुट 2 ईच उम्र 23 साल शिक्षा 12 वी है।

Neet exam 2025 update,

HBSE EXAM result 2025 date,

जींद गोहाना रोड पर एक्सीडेंट, गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,

जींद नहर में डूबने से युवक की मौत,

हिसार पेट्रोल पंप लूट मामले में बदमाशों को बना देना और हथियारों उपलब्ध करवाने के मामले में दो गिरफ्तार,

मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम रखने की मांग,

Exit mobile version