Meham News : महम में ट्रक में स्कूटी सवार मां बेटी को कुचला, मौके पर मौत, रविवार को होगा पोस्टमार्टम

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Meham Scooty Truck Accident Mother Daughter Death

Meham News : दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर शनिवार को महम बाईपास पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी इस टक्कर से स्कूटी सवार महिला और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव मिताथल में मातम पसर गया। पुलिस ने मां बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।



 


 


 

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर महम बाईपास पर एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिलाओं के पीछे बैठी उसकी बेटी को अपने चपेट में ले लिया। स्कूटी और स्कूटी सवार मां बेटी ट्रक के नीचे फंस गए। इस दर्दनाक हादसे में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही महम पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

 

 

screenshot 2025 1019 1725218535592151926711731

पुलिस जांच में मृतक महिला और लड़की की पहचान गांव मिताथल निवासी 35 वर्षीय सुनीता और उसकी 12 वर्षीय बेटी परी के रूप में हुई। मृतक सुनीता का पति रविंद्र रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है। रविंद्र ने बताया कि उसकी बेटी केंद्रीय विद्यालय में सातवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार को धनतेरस के दिन वह अपने परिवार के साथ रोहतक खरीदारी करने के लिए गया था। खरीदारी करने के बाद उसकी पत्नी सुनीता और बेटी परी स्कूटी पर सवार होकर गांव आ रहे थे और वह और उसका बेटा गाड़ी में उनके पीछे-पीछे आ रहे थे।

 

 

screenshot 2025 1019 1738286434853132077414804

जब वो महम बाईपास पर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी की स्कूटी ट्रक के नीचे फंसी हुई थी और उसकी पत्नी और बेटी के शव सड़क पर क्षत-विक्षत भारत में सड़क पर पड़े हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही महम के डीएसपी ऋषभ सोढ़ी और महम थाना प्रभारी सुभाष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया।

 

 

screenshot 2025 1019 1725467487443803562568312

रविवार को दोनों मां-बेटी के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है। पुलिस ने ट्रक और स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद गांव मिताथल में मातम पसरा हुआ है। दीपावली से दो दिन पहले हुए इस हादसे से रविन्द्र के परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि जिंदगी भर याद रहेगा।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment



Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading