Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hisar News : मार्केट में अवैध शराब का ठेका खोलने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Maharaja Agrasen Market Hisar Dharna for opening wine shop

Hisar News : महाराजा अग्रसेन मार्केट ( Maharaja Agrasen Market Hisar ) एसोसिएशन खुल रहे शराब के ठेके को हटवाने के लिए वीरवार सुबह 11 बजे से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। आज इस धरने पर इस शराब ठेके के सामने श्री गुरु जंबेश्वर पुस्तकालय की छात्राओं ने भी धरने में शामिल होकर विरोध प्रदर्शित किया। उन्होंने मांग उठाई कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे दे रही है और दूसरी तरफ पुस्तकालयों के सामने इस तरह शराब का ठेका खुलवा रही है जो कि पिछले 25 सालों से इस मार्कीट में पहली बार ऐसा हुआ है।

 

ज्ञात रहे कि 25 साल पहले यहां इसी मार्केट में एक शराब का ठेका खुला था जो स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शित करने पर उठा लिया गया था। छात्राओं ने हैरानी जताई है कि उनकी ठेका हटाने की मांग को प्रशाशन द्वारा द्वारा क्यों नहीं सुना गया और ये भी पूछा है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। इस बारे धरना स्थल पर

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह पंघाल ने अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए बताया कि उनका ठेकेदारों से कोई निजी विरोध नहीं है। यह ठेका खोलने का स्थान गलत है। सरकार इसे तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट करे। समाजसेवी अशोक मंगाली वाला के समर्थकों ने भी मार्कीट सदस्यों के साथ धरना दिया। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर हर रोज माल्यार्पण करने वाले राजकुमार सिंगला ने अपने साथियों संग धरना प्रदर्शन में भाग लिया।

मार्केट के प्रधान श्रीराम राजलीवाला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के बिल्कुल पास ठेका खोलना अग्रवाल समाज की भावनाओं को भारी ठेस पहुंचाने जैसा है। इस अवसर पर धरना स्थल पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के वरिष्ठ उपप्रधान सुभाष देहडू, बिश्नोई सभा हिसार के अध्यक्ष जगदीश चंद्र कड़वासरा, ओमप्रकाश ज्यानी, रामनिवास सिहाग धरना पर बैठे।

Haryana News : एंबुलेंस में तड़प तड़प कर मरीज की मौत, क्लच का तार टूटने से हत्या के आरोपित की मौत,

नारनौंद से युवक ट्रैक्टर सहित लापता,

हनीट्रैप गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, लुटेरी दुल्हन फरार, ऐसे बनाते कुंवारे युवाओं को शिकार,

HAU Hisar Student Protest News : दिल्ली-पंजाब तक धरने की गूंज, बड़े आंदोलन की चेतावनी,

Exit mobile version