Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Narnaund News: नारनौंद से युवक ट्रैक्टर सहित लापता

FB IMG 1722653563279 1

Youth from Hisar-Narnaund Madha village goes missing along with his tractor

 

हिसार जिले के गांव माढ़ा का युवक ट्रैक्टर सहित लापता, घर से ट्रैक्टर लेकर  बिना बताए निकला

Hisar Narnaund News: हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव से एक युवक अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों का कहना है कि युवक घर से ट्रैक्टर लेकर बिना बताए गया था और करीब एक महीना बीत जाने के बावजूद भी है वापस घर नहीं आया। काफी तलाश करने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। युवक की तलाश करने के लिए पीड़ित परिवार पुलिस के सामने गुहार लगाने पहुंचा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव माढ़ा निवासी विजय ने नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत मई बताया कि उसका भाई धर्मेंद्र 15 में को बिना बताए घर से स्वराज 855 ट्रैक्टर HR20AZ- 6305 लेकर बिना बताए कहीं चला गया। लेकिन वापस मुड़ कर घर नहीं पहुंचा। उन्होंने अपने भाई की काफी तलाश की लेकिन उसकी ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी अन्य ठिकाने से कोई सूचना मिली।

screenshot 2025 0527 0849414054229045200821535
SBS School Madha Hisar

विजय ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब 1 महीने से वह और उसका परिवार धर्मेंद्र की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है परंतु कहीं से भी धर्मेंद्र और उनके ट्रैक्टर के बारे में कोई स्वर्ग नहीं लगा। विजय ने बताया कि उसके भाई का रंग सांवला, उम्र 33 साल, कद 6 फीट 4 इंच, लाल रंग की शर्ट और सफेद रंग की पेंट तथा पांव में सफेद व लाल रंग के जूते पहने हुए हैं। नारनौंद थाना पुलिस ने विजय की शिकायत के आधार पर उसके भाई धर्मेंद्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Haryana News : एंबुलेंस में तड़प तड़प कर मरीज की मौत, क्लच का तार टूटने से हत्या के आरोपित की मौत,

Hisar News : मार्केट में अवैध शराब का ठेका खोलने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू,

हनीट्रैप गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, लुटेरी दुल्हन फरार, ऐसे बनाते कुंवारे युवाओं को शिकार,

HAU Hisar Student Protest News : दिल्ली-पंजाब तक धरने की गूंज, बड़े आंदोलन की चेतावनी,

Exit mobile version