woman from Farmana Khas and young man from Rohtak were cheated online
Meham Rohtak News : महम चौबीसी के फरमाणा खास गांव की एक महिला शिक्षिका से 95 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस की साइबर क्राइम सैल ने शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। वहीं रोहतक शहर थाना पुलिस ने बलदेव राज पुत्र अर्जुन दास निवासी शोरा कोठी की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
गांव फरमाणा खास वासी सीमा पत्नी ऋतु राज ने बताया कि उसने फेसबुक पर एक ऑनलाइन शेयर बाजार से संबंधित विज्ञापन देखा था, जिसमें कम समय में अधिक लाभ का दावा किया गया था। विज्ञापन के माध्यम से संपर्क करने के बाद, अज्ञात व्यक्तियों ने व्हाट्सएप और टैलीग्राम पर उससे बातचीत शुरू की और निवेश के नाम पर बैंक से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हासिल कर ली।
इसके बाद उन्होंने अलग अलग ट्रांजैक्शनों के माध्यम से उसके खाते से कुल 95 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई। पीड़िता को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल और पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। सीमा ने सभी बातचीत और लेन-देन से जुड़े सबूत पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक से 34 हजार की ठगी
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बलदेव राज ने बताया कि 8 अप्रैल को उसके व्हाट्सएप नंबर पर 11 टीम से जुड़ने के लिए एक कॉल आई और टीम से जुड़ने के लिए 150 रुपए का ऑफर दिया। उसने अपने गूगल पे से 150 ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 9 अप्रैल को इसी नंबर से कॉल आया और उन्होंने कहा कि आपका 3 लाख का ईनाम निकला है जिसके लिए आपको टैक्स भरना होगा। उन्होंने अलग-अलग टैक्स नंबर पर गूगल पर और फोन पे के माध्यम से 34,569 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। धोखाधड़ी का पता लगने पर बलदेव राज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
वहीं महम थाना पुलिस ने सीमा पत्नी ऋतुराज निवासी फरमाना जिला रोहतक की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में सीमा ने बताया कि उसका पंजाब नैशनल बैंक गांव डीघल जिला झज्जर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रोहतक में खाता है। उसने अपनी फेसबुक पर शेयर मार्कीट से संबंधित विज्ञापन को ज्वाइन कर लिया और फिर उसके व्हाट्सएप में टेलीग्राम पर उन लोगों का मैसेज आया और उसका नाम, आयु, खाता संख्या, आई. एफ.एस.सी. कोडसंबंधित जानकारी ले ली। मुनाफे का लालच देकर उनके पास यू.पी.आई. से 95,000 डाल दिए। उसे पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.