,

नारनौंद में गेहूं के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, गेहूं का भंडारण का पर्दाफाश | Narnaund CM Flying Raid News 

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Narnaund CM flying Raid News: कागसर गांव में गेहूं के गोदाम पर छापेमारी

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर में सीएम फ्लाइंग ( Narnaund CM flying Raid News ) ने गेहूं के गोदाम पर छापेमारी कर दी। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गेहूं के भंडारण को देखकर छापे मार के भी पसीने छूट गए क्योंकि इतनी भारी मात्रा में गेहूं का स्टॉक बिना मार्केट कमेटी की फीस भरे और बिना वैध दस्तावेजों के किया गया है या वैध तरीके से किया गया है। सीएम फ्लाइंग की टीम मार्केट कमेटी के कर्मचारियों के साथ गेहूं के भंडारण का आकलन करने में लगी हुई है। लेकिन अभी तक इससे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज सामने नहीं आया है। वहीं मार्केट कमेटी की निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन करने और बिना दस्तावेजों के अवैध रूप से गेहूं स्टोर करने के आरोप में मौके पर ही 1,88,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

 

Narnaund CM flying Raid में बिना मार्केट फीस जमा किए गेहूं का भंडारण का पर्दाफाश 

बृहस्पतिवार को हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम सुनैना के नेतृत्व में पहुंची और यहां से नारनौंद मार्केट कमेटी उपसचिव रवि कुमार को साथ लेकर नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर में अवैध तरीके से किए गए गेहूं के गोदाम पर छापेमारी की। टीम ने जैसे ही छापेमारी की तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने जब गेहूं के भंडारण के दस्तावेज मांगे तो वहां पर मौजूद कोई भी व्यक्ति इतनी भारी मात्रा में भंडार किए गए गेहूं के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जब इसका रिकॉर्ड खंगाला गया तो सामने आया कि इस गेहूं का भंडारण बिना मार्केट कमेटी की फीस जमा करवाएं अवैध तरीके से किया गया है। ( Narnaund CM flying Raid News )

 

क्या कालाबाजारी करने के लिए किया गया है गेहूं का भंडारण?

screenshot 2025 0703 1757088436902793299556559
Narnaund News : गांव कागसर में गेहूं के गोदाम की सीएम फ्लाइंग की टीम जांच करते हुए।

लोगों का मानना है कि इतनी भारी मात्रा में गेहूं का भंडारण कालाबाजारी करने के लिए किया गया था या किसी निजी उद्योग में प्रयोग करने के लिए किया गया है लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई भी तथ्य कम प्राण की टीम के सामने नहीं आया है। सीएम फ्लाइंग ने गेहूं के सैंपल भरकर जांच शुरू कर दी है और अभी तरीके से बनाए गए गोदाम में रखे गेहूं के भंडारण की क्वांटिटी कितनी हैं।  ( Hansi CM flying Raid News )

 

क्या समर्थन मूल्य से कम कीमत पर गेहूं खरीद कर किया गया है गेहूं का भंडारण ?

कुछ लोगों का कहना है कि व्यापारी ने समर्थन मूल्य से कम कीमत पर गेहूं खरीद कर यहां पर भंडार किया गया है क्योंकि यह गांव हाईवे से काफी दूर है और इस गांव में कोई भी सरकारी अधिकारी कम ही आता है। यहां तक की इस गांव में आज तक हरियाणा रोडवेज की बस या कोई निजी बस की कनेक्टिविटी भी इस गांव से नहीं जुड़ी हुई और यह गांव हिसार जिले का जींद जिले की सीमा से लगता आखिरी गांव है। ( CM Flying raid on wheat warehouse in Narnaund Kagsar village )

 

क्या मोटा मुनाफा कमाने के लिए किया गया है गेहूं स्टॉक ?

जांच टीम ये खोजबीन करने में लगी हुई है कि कहीं गेहूं का भंडारण इसलिए नहीं किया गया कि गेहूं के दाम बढ़ने पर ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा सके। लेकिन यह सब तो जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इतनी भारी मात्रा में गेहूं का भंडारण किस मकसद से किया गया है। ( CM Flying raid on wheat warehouse in Hisar )

 

गोदाम मालिक पर 1.88 लाख रुपए का लगाया जुर्माना  – सुनैना

इस संबंध में सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गोदाम मालिक विनोद कुमार के खिलाफ मार्केट कमेटी की निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन करने और बिना दस्तावेजों के अवैध रूप से गेहूं स्टोर करने के आरोप में मौके पर ही 1,88,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गेहूं की मात्रा का आकलन मार्केट कमेटी के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। अनाज के किसी भी प्रकार के भंडारण के लिए वैध खरीददारी, लाइसेंस और मार्केट फीस भुगतान अनिवार्य है। अधिकारियों ने इसकी सूचना सरपंच को भी दी थी लेकिन सरपंच और पंच मौके पर नहीं पहुंचे।

 

बिना मार्केट कमेटी फीस भरे किया गया है गेहूं का स्टॉक – उपसचिव रवि कुमार

इस संबंध में मार्केट कमेटी के उप सचिवरवि कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गेहूं का भंडारण बिना मार्केट कमेटी की फीस अदा किए किया गया है जो की कानूनी तौर पर गलत है। इतनी भारी मात्रा में गेहूं का भंडारण किस मकसद से किया गया यह जांच का विषय है। छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना, एएसआई सुरेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे। ( Abtak Haryana News )

Narnaund CM Flying Raid News IN kagsar Village wheat warehouse


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading