Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund Hansi Road Accident : ढ़ाणी ब्राह्मण गांव में बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत

FB IMG 1680705521368 1

Narnaund Hansi Road Accident : person died due to bike collision in Dhani Brahmin village

ढ़ाणी ब्राह्मण गांव में बस के इंतजार में खड़े व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर

 Narnaund Hansi Road Accident : जींद हांसी रोड पर नारनौंद क्षेत्र के गांव ढ़ाणी ब्राह्मण में बाइक की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के वक्त गिर गया था लेकिन वह बाद में अपनी बाइक को उठाकर मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव पाली निवासी महाबीर अपनी पत्नी गुड्डी देवी और बेटे रमेश के साथ सोमवार को हांसी जाने के लिए गांव ढ़ाणी ब्राह्मण के बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था कि तभी राजपुरा गांव की तरफ से आए बाइक सवार ने महाबीर में टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने के कारण महाबीर सड़क पर गिर गया और साथ ही बाइक सवार भी गिर गया। लेकिन बाइक शोरूम मुख्य का फायदा उठाकर अपनी बाइक लेकर मौके से भाग गया। इस हादसे में महाबीर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए नागरिक हॉस्पिटल हांसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

screenshot 2025 0527 0849415650409525966918667
SBS School Madha Hisar ( advt.)

महाबीर को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव ढ़ाणी ब्राह्मण के पास एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर मृतक केशव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के बेटे रमेश के बयान पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवरकर उसके परिजनों कर दिया। पुलिस अज्ञात बाइक सवार की पहचान के लिए आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

सीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें, ऐसी जरुरी जानकारी कहीं नहीं मिलेगी,

मौसम पूर्वानुमान हरियाणा,

Exit mobile version