Narnaund police raid in Rajthal village Alcohol distillery
Narnaund News Today : नारनौंद थाना पुलिस ने गांव राजथल में छापेमारी करते हुए अवैध रूप से कच्ची शराब निकालने की चलती भट्टी का भंडाफोड़ किया है। मौके से 12 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है, जबकि आरोपित महिला राजपति मौके से फरार हो गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शराब निकाल रही महिला फरार
थाना नारनौंद के हेड कांस्टेबल गुगन अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव राजथल निवासी राजपति नामक महिला अपने मकान में अवैध शराब तैयार कर बेच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत रेड की तो पुलिस की आहट सुनकर महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस टीम ने राजपति के निर्माणाधीन मकान में पहुंचकर वहां चल रही भट्टी को बंद किया। मौके से एक गैस सिलेंडर, चूल्हा, 200 लीटर का लोहे का ड्रम, स्टील की कापनी, प्लास्टिक पाइप व अन्य उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस ने तुरंत लाहन को नष्ट कर 12 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा बरामद कच्ची शराब और उपकरणों को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।