Narnaund police took action case of illegal liquor extraction
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो में कमरे में अवैध तरीके से शराब निकालने के लिए दबाए गए लाहन की भनक Narnaund police को लग गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर लाहन सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। वहीं गांव राजथल में अवैध तरीके से शराब निकालने के मामले में फरार महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लोहारी राघो से 50 लीटर लाहन सहित एक काबू

Narnaund Police Station में तैनात एसआई मोहित कुमार ने बताया कि नारनौंद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव लोहारी राघो निवासी जगदीश पुत्र भलेराम अपने घेर में बने कमरे लाहान दबाए हुए है। नारनौंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर चैकिंग की तो 50 लीटर लाहान बरामद हुआ। बरामद किए लाहान को पुलिस ने कब्जे में लेकर लोहारी राघो निवासी जगदीश पुत्र भलेराम के खिलाफ थाना नारनौंद में शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपित को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
अवैध शराब निकालने के मामले में राजथल गांव से महिला गिरफ्तार

Narnaund police station में तैनात सब इंस्पेक्टर जयसिंह ने बताया कि दिनांक 11.07.2025 को थाना नारनौद पुलिस के गुप्त सूचना मिली थी की एक महिला गांव राजथल स्थित अपने घर में अवैध शराब निकाल रही है। नारनौंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर गुप्त सूचना अनुसार बताए गए पत्ते पर पहुंचे तो आरोपित महिला पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गई थी। पुलिस ने मौके से चलती भठ्ठी व भठ्ठी में प्रयूक्त सामान को पुलिस को कब्जे में लेकर आरोपित महिला के खिलाफ थाना में केस दर्ज किया था। थाना नारनौंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजथल गांव की रहने वाली आरोपित महिला राजपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित महिला राजपति को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।