,

बाहर मौत, घरों में कैद राजपुरा गांव की बस्ती के लोग ! Narnaund Rajpura News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
बाहर मौत, घरों में कैद राजपुरा गांव की बस्ती के लोग ! Narnaund Rajpura
---Advertisement---

Narnaund Rajpura Village Waterlogging health crisis hisar

Narnaund News Today : हरियाणा के हिसार जिले का राजपुरा गांव इन दिनों जलभराव और दूषित पानी की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा है। अनुसूचित जाति की बस्ती में घुटनों तक भरा गंदा पानी न केवल आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रहा है, बल्कि इससे बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रशासन और पंचायत की लापरवाही के कारण हालात इतने खराब हो गए हैं कि बस्ती के लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं। अब तो घर से बाहर निकलना ही मौत को दावत देना है। कोई बच्चा फिसलकर उस गंदे तालाब में गिर गया तो हमारी जान पर बन आएगी।

राजपुरा गांव में जलभराव से बस्ती के लोग घरों में कैद

पिछले कई दिनों से हो रही रूक रूक कर बारिष की वजह से गांव राजपुरा की अनुसूचित जाति की बस्ती में जलभराव हो गया। जलभराव की वजह से बस्ती की मैंन गली में घुटने तक पानी भरा हुआ है। वहीं गांव में पीने के पानी की सप्लाई करने के लिए बनाया गया बूस्टिंग स्टेषन भी पानी में डूबा हुआ है। जिसकी वजह से गांव में पिछले दिनों से गंदें पानी की सप्लाई करने का आरोप लगाया जा रहा है। बस्ती के लोगों का कहना है कि उनके घरों के बाहर मौत खड़ी है और वो अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। पीने का पानी भी काफी दुषित आ रहा है और गलियों मंे भरे पानी की वजह से वो अपने घरों से बाहर निकल नहीं पा रहेे। क्योंकि मैंन गली के साथ ही गंदे पानी का तालाब है और आए दिन खबरों में सुनने में आ रहा है कि पांव फिसलने से मौत हो गई। ये सुनकर ही उनका कलेजा मुंह में आ रहा है। सरकार व प्रषासन की अनदेखी की वजह से उनके बच्चे व बुजुर्ग भी अपने घरों में ही बंधक बनकर रह गए हैं।

राजपुरा गांव में जलभराव से ग्रामीणों की जिंदगी अस्त-व्यस्त, गंदा पानी बना जानलेवा खतरा

बाहर मौत, घरों में कैद राजपुरा गांव की बस्ती के लोग ! Narnaund Rajpura News
बाहर मौत, घरों में कैद राजपुरा गांव की बस्ती के लोग ! Narnaund Rajpura News

राजपुरा गांव ( Narnaund Rajpura ) की बस्ती के सुरेन्द्र कुमार, सुरेष, सोमबीर, विजय, बबलू, मोहित, अमरजीत, सोनू, संदीप, प्रवीन, सतीश, अषोक, बलवान, रीना, अंगूरी, षांति, सुदेष, बाला, मोनिका, सुमन, चंद्रपति, रिंकू, बिमला, रजनी इत्यादि ने बताया कि बारिष होते ही उनकी बस्ती में जलभराव हो जाता है वो इसका स्थाई समाधान करवाने के लिए गांव के सरपंच से लेकर मंत्रियों के चक्कर काट चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्यासी जस्सी पेटवाड़ जब भी उनकी बस्ती में आता था तो उनकी समस्या का समाधान करने का आष्वासन देता था, लेकिन विधायक बनने के बाद वो उसने उनकी बस्ती की सुध तक नहीं ली। अब वो कांग्रेस प्रत्याषी को अपना वोट देकर ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

बारिश बनी मुसीबत, गलियों में भरा तालाब जैसा पानी

उन्होंने बताया कि किसानों के खेतों में धान लगाने का काम चल रहा है और मैंन गली में जलभराव होने से वो काम पर भी नहीं जा पा रहे। क्योंकि घर के बाहर उन्हें मौत खड़ी नजर आ रही है। उन्हें डर रहता है कि कहीं जलभराव से गली में जमा गंदगी से उनका पांव फिसलकर वो तालाब में ना गिर जाएं। वहीं उनके बच्चे भी पिछले कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। क्योंकि बस्ती की दोनों मैंन गलियों में बारिष का पानी भरा हुआ है और पास में जो तालाब है वो भी पूरे गांव का पानी आने से ओवरफ्लो हो चुका है।

गंदे पानी की सप्लाई से बीमारियां फैलीं

बाहर मौत, घरों में कैद राजपुरा गांव की बस्ती के लोग ! Narnaund Rajpura News
Rajpra Hisar

उन्होंने बताया कि Narnaund Rajpra गांव में पीने के पानी की सप्लाई के लिए जो बूस्टिंग स्टेशन बनाया गया है, वह भी तालाब के किनारे स्थित है और बारिश के पानी में डूब चुका है। इससे पीने का पानी दूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से उन्हें गंदा, बदबूदार और कीड़े वाला पानी पीने को मिल रहा है। इस पानी के सेवन से कई लोग बीमार हो चुके हैं। बस्ती की रीना, बिमला, राजनी, सुमन, और बाला जैसी महिलाओं का कहना है कि उन्हें डर है कि कहीं उनके बच्चों को किसी गंभीर बीमारी का शिकार न होना पड़े। उनका कहना है, “पानी में एलर्जी हो रही है, बच्चों को बुखार और उल्टी-दस्त की शिकायत है। कुछ लोगों के तो पांव गलने लगे हैं।”

बीमारियों का खतरा बढ़ा, ग्रामीण परेशान

बस्ती में फैली गंदगी और दूषित पानी से त्वचा रोग, डायरिया, डेंगू, मलेरिया और फंगल इंफेक्शन जैसे रोग तेजी से फैल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई लोग चारपाई पर पड़े हैं और इलाज के लिए पैसे नहीं होने के कारण घरों में ही तड़प रहे हैं।

स्थानीय महिला अंगूरी देवी कहती हैं, “हम गरीब लोग हैं, रोज कमाने और खाने वाले। दवा तक खरीदने के पैसे नहीं हैं और डॉक्टर गांव आने को तैयार नहीं। प्रशासन को जगाने के लिए क्या कोई मौत होनी जरूरी है?”

सरकारी योजनाएं कागजों तक सीमित

राजपुरा गांव में जलभराव की यह समस्या इस बात को उजागर करती है कि हरियाणा सरकार की ‘जल जीवन मिशन’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसी योजनाएं केवल कागजों पर सजी हैं। ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। ना तो जलनिकासी की पक्की व्यवस्था है, ना ही पीने के साफ पानी की गारंटी।

ग्रामीणों की मांगें

  1. गली व गलियारों से जलभराव की तत्काल निकासी

  2. गंदे पानी के तालाब को पक्की दीवार से अलग किया जाए

  3. बूस्टिंग स्टेशन को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए

  4. पीने के पानी की सप्लाई पूरी तरह साफ व जांची जाए

  5. बच्चों के स्कूल जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए

  6. पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाए

सरपंच का बयान: “हमने पंप लगाए, लेकिन सहयोग नहीं मिला”

इस संबंध में Narnaund Rajpura के सरपंच सुनील कोहाड़ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि तालाब ओवरफ्लो होने पर उसका पानी बस्ती की गली में आ गया है। पानी की निकासी के लिए पंचायत ने बकायदा दो दो पंप सेट लगाने के अलावा लाईन दबाई हुई है। बस्ती के लोगों कहा गया है कि एक आदमी दिहाड़ी व डीजल तेल दिया जाएगा। आप पानी निकलवा लें। लेकिन बस्ती के लोग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। वहीं गंदे पानी के तालाब के पास बने बूस्टिंग स्टेषन की समस्या को लेकर वो अधिकारियों से लेकर मंत्री तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं। मंत्री ने बूस्टिंग स्टेषन और पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए अधिकारियों को मार्क किया था। लेकिन जेई व एसडीओ की लापरवाही की वजह से मामला वहीं अटका पड़ा है।

एसडीओ का बयान: “बूस्टिंग स्टेशन गलत जगह बना है”

इस संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ रणबीर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव राजपुरा में बूस्टिंग स्टेषन गलत जगह पर बनाया गया है। इस जगह के अलावा पंचायत से अलग जगह मांगी गई है और प्रस्ताव भी मांगा गया है, लेकिन पंचायत की तरफ से मंत्री के लेटर और लिखित षिकायत के अलावा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। उनकी कोषिष है कि गांव राजपुरा में बूस्टिंग स्टेषन पषु अस्पताल के पास बनाया जाए। क्योंकि वहां पर टयूबेल का पानी की मीठा है और वहां से लाईन दबाकर मैंन बस स्टैंड के पास जलघर से आने वाली लाईन से टच करने में भी आसानी होगी। जिससे गांव राजपुरा में कई सालों तक पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है।

जलभराव से राजपुरा के लोग घरों में कैद : गंदे पानी की सप्लाई से बीमारियां फैलीं ? #hisarnews

Narnaund news today live, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hisar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज,”,
“image”: [
“https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-07-13-at-9.10.37-PM.jpeg?resize=768%2C434&ssl=1”,
“https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-07-13-at-9.29.40-PM.jpeg?resize=768%2C434&ssl=1”,
“https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-07-13-at-9.10.37-PM-1.jpeg?resize=300%2C170&ssl=1”
],
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-07-13-at-9.10.37-PM-1.jpeg?resize=300%2C170&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading