Hisar Police ने 55 लाख की चोरी का खुलासा, दिल्ली-कोलकाता से 37 लाख के आभूषण बरामद, चार गिरफ्तारNarnaund Sultan Petwar House chori
Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव पेटवाड़ में अज्ञात चोर एक घर के दरवाजे खोलकर अंदर घुस गए और घर में रखें लाखों रुपए सहित अन्य सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। जब शाम को घर के सदस्य खेत से घर आए तो घर के दरवाजे खुले देखकर दंग रह गए। आजा कर उनके घर से लाखों रुपए की नगदी और अन्य सामान चुरा कर ले गए हैं। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए पीड़ित व्यक्ति के मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक करने में लगी हुई है।
Narnaund police Station में दी शिकायत में पेटवाड़ निवासी सुल्तान ने बताया कि उसका बड़ा बेटा देवेंद्र और बहू रीतू दिल्ली में नौकरी करते हैं और वहीं पर रहते हैं। वह अपनी पत्नी सत्यवंती और छोटे बेटे सिकेंद्र के साथ खेत में कपास चुगने के लिए जाता है। 1 अक्टूबर को भी है अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ खेत में कपास की चुगाई के लिए गया हुआ था। घर से जाते समय उन्होंने घर के दरवाजे खिड़कियां ठीक तरीके से बंद किए थे। जब शाम को घर पर आए तो घर के दरवाजे खुले मिले और घर के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

सुल्तान ने बताया कि जब उसने घर में रखे सामान को चेक किया तो संदूक में रखें डेढ़ लाख रुपए और अन्य सामान गायब मिला। सुल्तान के मुताबिक उसने कुछ समय पहले ही एक भैंस बची थी और यह रकम इस भैंस की घर पर आई हुई थी। सत्यवान ने बताया कि उसने आसपास काफी तलाश की और पूछताछ की। लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। उसने तुरंत ही इसकी शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में की। Narnaund police Station ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
ड्राई डे पर खुलेआम बिकी शराब, पुलिस और आबकारी विभाग ने की छापेमारी,
नारनौंद सरकारी अस्पताल में चोरी,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.