https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Rainy Season : बरसाती मौसम में जलभराव से निपटने की तैयारी, डीसी ने सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करने के दिए आदेश

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Preparations to deal with waterlogging during rainy season



डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाने निर्देश


रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों में बरसात से पूर्व ही जल निकासी के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करते हुए जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने दी जाए। जहां कहीं भी नालों की सफाई करनी है अथवा सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त करना है वह योजनाबद्ध तरीके से किया जाए। यह निर्देश डीसी अभिषेक मीणा ने दिए। वे मंगलवार को अपने कार्यालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जल निकासी प्रबंधों की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे।

बैठक में डीसी मीणा ने सडक़ों व गलियों में जलभराव न हो इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए पर्याप्त जल निकासी प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी बरसात के मौसम में जलभराव न हो इसके लिए बरसात से पहले नगर परिषद, सिंचाई, जनस्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग सहित पंचायती राज विभाग के अधिकारी व्यवस्था पूर्ण कदम उठाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने नालों की सफाई के लिए डीजी सेट व मेनपावर की व्यवस्था के लिए प्रबंध करने के निर्देश जिला नगर आयुक्त को दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित क्षेत्र में सफाई की पूरी निगरानी रखें।

  डीसी ने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ घरों से डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर में भी डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी में सॉलिड वेस्ट चार्ज को भी जोड़ा जाएं। उन्होंने कहा कि कूड़ा करकट से संबंधित उठान व ट्रांसपोर्टेशन सभी कार्य नगर परिषद द्वारा किए जाएं।

डीसी ने कहा कि रामसिंहपुरा व सहारनवास में स्थापित डम्पिंग यार्ड में पड़े कचरे का उचित प्रबंधन किया जाए। उन्होंने एचएसवीपी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ों पर पड़े निर्माण कार्य के कचरे को तुरंत उठाया जाए। उन्होंने शहर की प्राईवेट सोसायटी में कूड़ा प्रबंधन के कम्पोजिट पिट सिस्टम चैक करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिस सोसायटी में कूड़ा प्रबंधन के कम्पोजिट पिट सिस्टम न मिलें हो उनके चालान भी किए जाएं। डीसी ने आमजन से अपील की कि वे कूड़ा-करकट सडक़ों पर अथवा नालियों में न फेंके, इसके लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें ताकि बरसात में जलभराव की स्थिति नालों के बंद होने के कारण पैदा न हो। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एसटीपी चालू रखने के निर्देश दिए ताकि बरसात में सही व्यवस्थापूर्ण तरीके से जल निकासी निरंतर बनी रहे।

यह रहे मौजूद:
इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त राहुल मोदी, सीटीएम प्रीति रावत, ईओ एचएसवीपी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा-बावल के अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

//madurird.com/5/9669889 https://couphaithuph.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading