,

प्रिंसिपल मर्डर केस : डर के साए में ग्रामीण ; गुरुजी भी परेशान, SDM को सौंपा ज्ञापन|Murder News Narnaund

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Principal Jagbir Pannu Murder News Narnaund

नास्नॉद में प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या के बाद उनके पैतृक गांव पुट्टी की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर किसी के चेहरे पर शिकन देखने को मिल ‌रही है। गांव के हर चौराहे पर यही चर्चा थी कि 25 साल छात्रों को शिक्षा देने का इनाम गांव के ही छात्रों ने किस रूप में दिया है। सभी छात्रों को कड़ी सजा देने की भी मांग कर रहे थे। वहीं प्रिंसिपल की हत्या के बाद प्राइवेट स्कूल के अध्यापकों ने नारनौंद उपमंडल कार्यालय परिसर में इकट्ठे होकर सरकार और प्रशासन से आरोपित छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए अपनी सुरक्षा की चिंता व्यक्त की। उन्होंने एक ज्ञापन एसडीएम विकास यादव को सौंपा।

 

नारनौंद प्राइवेट स्कूल संचालकों ने principal Jagbir pannu Murder Case में ठोस कार्रवाई करने की मांग

नारनौंद उपमंडल के निजी स्कूल संचालक एसडीएम कार्यालय में इकट्ठा हुए और काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन किया। इस रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उपासना स्कूल नारनौंद के संचालक जगदीश भैरो ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की बदौलत आज अधिकांश युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करके बड़े-बड़े पदों पर विराजमान हुए हैं। अगर हरियाणा में प्राइवेट स्कूल नहीं होते तो यहां का शिक्षा का स्तर काफी गिर जाता।

 

अध्यापकों की छात्रों से निजी दुश्मनी नहीं, भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए डांट जरूरी – जगदीश भैरो

प्रिंसिपल मर्डर केस : डर के साए में ग्रामीण ; गुरुजी भी परेशान, SDM को सौंपा ज्ञापन|Murder News Narnaund

उन्होंने गांव बास में हुए प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या के मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि अध्यापकों की छात्रों के साथ कोई निजी दुश्मनी नहीं होती वह तो बस केवल अपने शिष्यों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उनको प्रेरित करते हैं। परंतु कुछ छात्र गलत संगत में जाकर अपने ही गुरु को अपना दुश्मन समझ बैठते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक अगर किसी छात्र को डांटता है तो वह उसे हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार करता होता है। लेकिन आज के माहौल में कुछ छात्र ना ही तो अपने घर वालों की डांट सुनने को तैयार हैं और ना ही अपने अध्यापकों की। ऐसे में वह हजारों छात्रों के बीच अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं।

 

प्राइवेट स्कूल संचालकों ने प्रिंसिपल मर्डर केस में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि अगर किसी टीचर को यह दर्शाता है कि उसके द्वारा दी गई प्रेरणा से आहत होकर कोई छात्र गलत कदम उठाता है तो वो युवा छात्रों की बड़ी भूल होती है जिसका पछतावा उन्हें आगे चलकर जिंदगी भर उठाना पड़ेगा। सभी अध्यापकों ने दिवंगत प्रिंसिपल जगबीर पानू की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज आपको ने एसडीएम विकास यादव को एक ज्ञापन सौंपते हुए दोषी छात्रों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और निजी स्कूल संचालकों की जान-माल की सुरक्षा करने की मांग की।

 

गैंग की सरगनाओ की तरह वीडियो पोस्ट कर हत्या की वारदात कबूली

गांव बास स्थित करतार मेमोरियल स्कूल में छात्रों ने प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या करने के तुरंत बाद ही इंस्टाग्राम पर बड़ी गैंग की सरगनाओ की तरह एक वीडियो पोस्ट की उन्होंने उसमें प्रिंसिपल जगबीर की हत्या की बात कबूली।  हत्यारोपी छात्रों के द्वारा वीडियो में एक महिला से 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी ना देने पर उसके बेटे को मारने की भी धमकी देने की बात की भी पूछताछ कर रही है। पुलिस के पास अभी तक इस मामले में कोई शिकायत भी नहीं पहुंची है। चारों छात्र हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गए थे।

पुलिस भी इस पहलू पर जांच कर रही है कि इतनी कम उम्र के छात्र बेखौफ होकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हैं और हत्या की बात भी कबूल करते हैं। या तो उनके पीछे कोई बड़ा दिमाग काम कर रहा है या बड़े बदमाशों से इंप्रेस होकर उन्हीं की तर्ज पर इस वीडियो को पोस्ट किया हुआ है।

 

अच्छे संस्कार के लिए प्रेरित करते थे जगबीर

गांव पु‌ट्टी निवासी जगबीर पानू पिछले 25 वर्षों से गांव पु‌ट्टी में ही अपना निजी स्कूल चला रहे थे। दो साल पहले ही करतार मेमोरियल स्कूल को लीज पर लिया था। स्कूल में प्रिंसिपल जगबीर पानू पूरे अनुशासन के साथ छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते थे। हर रोज छात्रों को अच्छे संस्कार देकर बुरे कामों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करते थे। उन्हें क्या पता था कि उनके द्वारा दिए जा रहे संस्कार ही उनकी जान के दुश्मन बन जाएंगे।

प्राचार्य की हत्या पर रोष किया प्रकट

प्रिंसिपल मर्डर केस : डर के साए में ग्रामीण ; गुरुजी भी परेशान, SDM को सौंपा ज्ञापन|Murder News Narnaund
करतार मेमोरियल स्कूल बांस।

सिवानी मंडी ब्लाक प्रधान वदन सिंह तंवर ने कहा कि बास स्कूल के प्राचार्य की हत्या की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। वदन सिंह ने कहा कि शिक्षक जगत के लिए यह एक बहुत बडी घटना है। इस घटना पर अध्यक्ष बदन सिंह तंवर, मोहन लाल वर्मा, कृष्ण वसौड, दिलबाग सिंह व रवि ने रोष प्रकट किया।

 

प्रिंसिपल मर्डर केस : डर के साए में ग्रामीण ; गुरुजी भी परेशान, SDM को सौंपा ज्ञापन|Murder News Narnaund
प्रिंसिपल जगबीर पानू ( फाइल फोटो )

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading