Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Ratia News: बाइक सवार युवक का रास्ता रोक कर मारपीट कर छीनी नकदी

Ratia News: Bike rider blocked the way, and assaulted and robbed of cash

Fatehabad Haryana News : फतेहाबाद के रतिया में बीती रात शहर के नजदीक कमाना रोड़ पर खड़े 5 अज्ञात युवकों ने बाइक द्वारा गांव कमाना जा रहे पुजारी का रास्ता रोककर कथित मारपीट करते हुए हजारों रुपए की नकदी छीनने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही जहां पुलिस सहायता 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह मौके पर पहुंच गए थे।

इस मारपीट में घायल हुए गांव कमाना के अजय कुमार को शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। गांव कमाना निवासी अजय कुमार पुत्र महेश कुमार ने बताया कि वह रतिया में पूजा-पाठ करके अपने गांव के मंदिर में जा रहा था तो अशोका पेट्रोल पंप तथा शराब ठेका के पास पहुंचा तो रोड की साइड पर खड़े 4-5 अज्ञात युवक एकदम उसकी बाइक के आगे आ गए और उसे जबरदस्ती पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया।

आरोप लगाया कि इस दौरान उसकी जेब से करीब 3,000 रुपयों की नकदी छीन ली और मौके से ही फरार हो गए। उपरोक्त मार्ग पर गुजर रहे राहगीरों ने ही मौके पर पुलिस सहायता 112 को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ही उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया।

इस घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना के प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। इस संदर्भ में जब शहर थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि रात्रि के समय हुई घटना हुई के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी उनके समक्ष इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन फिर भी उक्त क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच- पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version