Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Haryana News Today : साले ने जीजा पर कापे से किया हमला, मामला दर्ज

Haryana News Today : sale ne jija per Kiya hamla

Ratia News : रास्ता रोककर कथित तौर पर जीजा के साथ मारपीट किए जाने के मामले को लेकर रतिया शहर थाना पुलिस ने घायल हुए प्रेम नगर कॉलोनी निवासी गुरजीप सिंह की शिकायत पर उसके साले दर्शन सिंह निवासी प्रेम नगर कॉलोनी के अलावा उसके एक साथी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

रतिया पुलिस को शिकायत देते हुए गुरजीप सिंह ने बताया कि उसकी शादी करीब 1 साल पहले ही प्रेम नगर कॉलोनी की ज्योति रानी पुत्री रुडा राम के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि  जब वह अपनी बाइक द्वारा मेहनत मजदूरी करने के लिए घर से निकला ही था कि कुछ ही दूरी पर एक बाइक पर सवार अज्ञात युवक और उसके पीछे बैठे उसके साले दर्शन सिंह ने एकाएक ही अपना मोटरसाइकिल लगाकर उसे रोक लिया।

आरोप लगाया कि इस दौरान दर्शन सिंह ने मोटरसाइकिल से कापा निकाला और उसके सिर पर वार कर दिया। आरोप लगाया कि इस दौरान दूसरे लड़के ने भी उसके साथ कथित तौर पर मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट को देखते हुए उसकी माता परमजीत कौर भाग कर वहां आई तो इस दौरान उक्त दोनों ही उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।

उन्होंने बताया कि इसके पश्चात परिवार के लोगों ने ही उसे उपचार के लिए रतिया की सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया था, लेकिन चिकित्सकों ने अग्रोहा मैडीकल रैफर कर दिया, लेकिन वह निजी अस्पताल में अपना उपचार करवा रहा है।

घायल ने बताया कि उक्त लोगों ने बिना बजह ही उसका रास्ता रोककर कथित तौर पर हमला किया है, इसलिए कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने घायल हुए युवक के साले व एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Jind Crime News: नरवाना में गाड़ी चालक से लूटपाट; फोर व्हीलर चालक से छीनी नकदी व मोबाइल

Jind Crime News: नरवाना में गाड़ी चालक से लूटपाट; फोर व्हीलर चालक से छीनी नकदी व मोबाइल

Haryana weather update : पहाड़ों में गिरेगी बर्फ, हरियाणा में बारिश के आसार

Haryana weather update : पहाड़ों में गिरेगी बर्फ, हरियाणा में बारिश के आसार
Exit mobile version