Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Sarpanch Attack : फतेहाबाद में सरपंच पर हमला, कार सवारों ने किया हमला, बाप बेटा गिरफ्तार

craiyon 150040 A man handcuffed by police

Fatehabad Ratia Sarpanch Attack accused arrested

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कार सवारों द्वारा हथियारों से सरपंच पर हमला ( Sarpanch Attack ) करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सरपंच घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रतिया शहर थाना पुलिस ने सरपंच पर हमला करने के आरोप में बाप बेटे को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले के अन्य आरोपित अब तक भी पुलिस की तरफ से बाहर हैं। ( Fatehabad News Today )

 

सहनाल गांव के सरपंच पर हमला 

फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव सहनाल निवासी सतपाल ने रतिया शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव का मौजूदा सरपंच है और पंचायत के कार्य से है रतिया शहर आया हुआ था। इसी दौरान एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने उसकी बाइक रुकवाकर उस पर हथियारों से हमला ( Sarpanch Attack ) कर दिया। इस मामले में सरपंच घायल हो गया। इस हमले में उसे गंभीर चोटे लगी जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सरपंच सतपाल पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पीड़ित सरपंच की शिकायत दर्ज की।

 

रतिया शहर थाना पुलिस ने किया  गिरफ्तार 


थाना शहर रतिया प्रभारी उप-निरीक्षक रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता सतपाल पुत्र रामचन्द्र निवासी सहनाल की शिकायत पर रतिया शहर थाना में मुकदमा संख्या 263/2025 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए दो नामजद आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

बाप बेटा गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा Sarpanch attack case में पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव अहरवां निवासी खड़क सिंह पुत्र खजान सिंह व खजान सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा व कार भी बरामद कर ली है। इस मामले में अन्य संभावित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version